ताज ब्रांड को चलाने वाली टाटा ग्रुप कंपनी इंडियन होटल्स की 5 साल की स्ट्रैटेजी एस्पिरेशन 2022 का एक साल पूरा हो चुका है जिसके तहत कंपनी ने मॉस्ट आइकॉन और प्रोफिटेबल बनने का लक्ष्य रखा है। सीएनबीसी-आवाज से खास बातचीत में इंडियन होटल्स के सीईओ पुनीत चटवाल ने एस्पिरेशन 2022 पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कहा कि साल के पहले 9 महीने में काफी प्रोग्रेस हुई है। कंपनी ने 8 फीसदी मार्जिन ग्रोथ गाइडेंस तय की थी, लेकिन सालभर में ही 2 फीसदी की मार्जिन ग्रोथ हासिल हुई है।
पुनीत चटवाल ने आगे बताया कि हर साल 15 नए कॉन्ट्रैक्ट का लक्ष्य है। इस साल अब तक कंपनी ने 20 कॉन्ट्रैक्ट साइन किए है। नॉन कोर एसेट प्लान पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि 3 साल में कम से कम 10 होटल बेचेंगे। अब तक त्रिवेंद्र, विशाखापत्तनम में 2 होटल बेच चुके हैं। हर तिमाही 1 होटल और कुछ फ्लैट्स बेचेंगे। कंपनी के पास मुंबई में काफी फ्लैट्स हैं।
जिंजर होटल के प्लान पर बात करते हुए पुनीत चटवाल ने कहा कि मैनेजमेंट में बदलाव से फायदा मिलेगा। गोवा में नए कमरों के रेट में 40 फीसदी बढ़ेंगे और 12-13 नए होटल खुलेंगे। वित्त वर्ष 2020 के अंत तक 14 होटलों में नया कॉन्सेप्ट आएगा और जिंजर होटल जल्द मुनाफे में आ जाएगा।