Credit Cards

Global Market : गिफ्ट निफ्टी में गिरावट, टेक शेयरों में बिकवाली का असर एशियाई बाजारों में पर दिखा, इस एक खबर से दौड़ा Lithium Americas का शेयर

Global Market : गिफ्ट निफ्टी हल्का नीचे फिसला है। वहीं गुरुवार को एशिया-बाजारों में गिरावट देखने को मिली रही है। वॉल स्ट्रीट पर लगातार दूसरे दिन टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। वहीं अमेरिकी INDICES में दूसरे दिन भी मुनाफावसूली दिखी

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
Global Market : गिफ्ट निफ्टी हल्का नीचे फिसला है। वहीं गुरुवार को एशिया-बाजारों में गिरावट देखने को मिली रही है।

Global Market : गिफ्ट निफ्टी हल्का नीचे फिसला है। वहीं गुरुवार को एशिया-बाजारों में गिरावट देखने को मिली रही है। वॉल स्ट्रीट पर लगातार दूसरे दिन टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। वहीं अमेरिकी INDICES में दूसरे दिन भी मुनाफावसूली दिखी। इधर अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से कच्चे तेल की कीमतें में उछाल आया है। करीब 3% चढ़कर ब्रेंट 69 डॉलर के पार निकला है। जियो पॉलिटिकल टेंशन से भी प्राइस को सपोर्ट मिल रहा है ।

पॉवेल को बाजार का साथ?

BofA ने कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि बाजार महंगे हैं। नोमुरा का कहना है कि निवेशक पोर्टफोलियो में हेजिंग जारी रखें। तेजी की उम्मीद रखने निवेश हेजिंग करें। पाइपर सैंडलर के मुताबिक तेजी का रुझान अब भी खत्म नहीं हुआ। छोटी अवधि के लिए जोखिम बरकरार है।


इंटेल पर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट

कंपनी से निवेश के लिए में एप्पल से संपर्क किया। निवेश के लिए बातचीत शुरुआती दौर में है। 2020 तक एप्पल ने कंपनी के चिप का इस्तेमाल किया। मॉडेम चिप कारोबार को 2019 में एप्पल ने खरीदा था। NVIDIA ने हाल ही में $5 बिलियन का निवेश किया। सॉफ्ट बैंक ने भी कंपनी में $2 बिलियन का निवेश किया। टिम कुक ने इंटेल की वापसी देखना अच्छा लगेगा।

तेजी में लिथियम अमेरिका

लिथियम अमेरिका के शेयर दोगुने से अधिक चढ़ा। वैंकुवर, कनाडा स्थित इस माइनिंग कंपनी की मार्केट कैप लगभग $1.5 बिलियन है और 95% की बढ़त के साथ बंद शेयर हुआ। अमेरिका की एनर्जी डिपार्टमेंट ने नेवादा स्थित Thacker Pass लिथियम खदान के लिए करीब $2.2 बिलियन का लोन मंजूर किया था, जिस पर नए सिरे से डील की बातचीत चल रही है। सरकार स्टेक लेने पर विचार कर रही है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 19.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 45,719.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.38 फीसदी गिरकर 26,100.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 26,666.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 3,859.62 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।