Global Market: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है । US INDICES शुक्रवार को मिले-जुले रहे थे।
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है । US INDICES शुक्रवार को मिले-जुले रहे थे।
अमेरिकी बाजारों का हाल
शुक्रवार को बाजार मिले जुले बंद हुए। डाओ जोंस 140 अंक गिरकर बंद हुआ। S&P500 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। शुक्रवार को नैस्डेक हरे निशान में बंद हुआ। अच्छे नतीजों के बाद भी नेटफ्लिक्स 5% गिरा। ज्यादातर बैंकों ने पेश किए अच्छे नतीजे रहे। 30 जुलाई को फेड दरों पर फैसला लेगा। 95% लोगों को कटौती की उम्मीद नहीं है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल कल भाषण देंगे।
क्रिस्टोफर वालर की मांग
अमेरिकी फेड के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने कहा कि 30 जुलाई फेड ब्याज दरों में कटौती करे। लेबर मार्केट काफी गिर चुका है। फेड दरों में कटौती पर विचार करे। वालर फेड चेयरमैन पद के दावेदार हैं।
US में सुधर रहे हालात
कंज्यूमर सेंटिमेंट जुलाई में 5 महीने के हाई पर पहुंचा – 61.8 है। अगले 12 महीनों की इंफ्लेशन उम्मीद घटकर 4.4% है, जो पहले 5 फीसदी पर था। लेकिन Catch-22 ये है कि फिलहाल जो राहत है, वो टैरिफ से पहले का स्टॉक है। जब ये इन्वेंटरी खत्म होगा तो या तो कंपनियां दाम बढ़ाएंगी (जिससे महंगाई बढ़ेगी) या मुनाफा घटेगा – दोनों ही स्थिति में बाजार को झटका लग सकता है।
ट्रंप, टैरिफ और टेरर
1 अगस्त की समय सीमा नजदीक आ रही है। फार्मा, सेमीकंडक्टर, दूसरे देश फोकस में है। EU के साथ 15-20% का मिनिमम टैरिफ संभव है। इस हफ्ते EU के सदस्यों की बैठक होनी है। स्कॉट बेसेन्ट जापान के साथ एक अच्छे डील की उम्मीद है।
US के बाजार पर मॉर्गन स्टेनली
Q3 में नतीजे उम्मीद से ज्यादा खराब रह सकते हैं। टैरिफ के कराण Q3 नतीजे
खराब रह सकते हैं। टैरिफ के कारण कंपनियों का मार्जिन गिर सकता है। कमजोर नतीजों से बाजार में गिरावट की आशंका है। वहीं यूबीएस का कहना है कि बाजार पर टैरिफ का असर पड़ना तय है। टैरिफ को नजरअंदाज करना गलत होगा।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 100 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 4,206.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार 0.22 फीसदी गिरकर 23,332.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 24,897.92 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 3,549.89 के स्तर पर दिख रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।