Godfrey Phillips Share Price: अच्छे Q1 नतीजों से शेयर पर लगा अपरसर्किट, संस्थागत निवेशकों की भी है स्टॉक पर नजर, क्या आप करेंगे निवेश

Godfrey Phillips India Share Price: बाजार के फोकस में आज गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India Ltd) का शेयर हैं जिसमें 10 फीसदी का सर्किट लगा हुआ है। शेयर ने इस साल अब तक 96 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि यह 1 साल में 148 फीसदी भागा है। दरअसल, कंपनी के शेयरों में आई तेजी इसके तिमाही नतीजों के बाद आई है

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
बाजार के फोकस में आज गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India Ltd) का शेयर हैं जिसमें 10 फीसदी का सर्किट लगा हुआ है।

Godfrey Phillips India Share Price: बाजार के फोकस में आज गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India Ltd) का शेयर हैं जिसमें 10 फीसदी का सर्किट लगा हुआ है। शेयर ने इस साल अब तक 96 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि यह 1 साल में 148 फीसदी भागा है। दरअसल, कंपनी के शेयरों में आई तेजी इसके तिमाही नतीजों के बाद आई है। वहीं जून तिमाही में MF ने इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी 3.01% से बढ़ाकर 3.52% कर दी है जिसका भी असर इस स्टॉक पर दिख रहा है।

कैसे रहे Q1 नतीजे

कंपनी के Q1 शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का शुद्ध लाभ 56.0% की तेज छलांग के साथ ₹356.3 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में ₹228.5 करोड़ था।अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 36.6% बढ़कर ₹1,486 करोड़ पहुंची, जबकि पिछले वर्ष यह ₹1,088 करोड़ रही थी। वहीं, ऑपरेटिंग स्तर पर EBITDA 25.3% की वृद्धि के साथ ₹338 करोड़ रहा। हालांकि, EBITDA मार्जिन घटकर 22.7% हो गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 24.8% था।


Godfrey Phillips ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत हर एक मौजूदा इक्विटी शेयर पर दो बोनस शेयर दिए जाएंगे। बोनस शेयर इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर 2025 तय की गई है। इस कदम से कंपनी की पेड-अप शेयर कैपिटल ₹1,039.88 लाख से बढ़कर ₹3,119.64 लाख हो जाएगी।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड भुगतान के लिए 22 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। वहीं, कंपनी की 88वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के मद्देनजर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स 23 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगी।

संस्थागत निवेशकों की शेयर पर खास नजर

कंपनी पर संस्थागत निवेशकों की शेयर पर खास नजर बनी हुई है। जून तिमाही में MF ने हिस्सेदारी 3.01% से बढ़ाकर 3.52% कर दिया है। कंपनी में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 13.17% है। कंपनी की मार्केटकैप `51,000 करोड़ रुपये है। पिछले 5 साल में मुनाफे की ग्रोथ 29% पर है जबकि शेयर 42x PE पर ट्रेड कर रहा है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sujata Yadav

Sujata Yadav

First Published: Aug 05, 2025 2:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।