Credit Cards

Dividend Stock: हर शेयर पर HDFC AMC देगी ₹90 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई तय

HDFC AMC Dividend: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 70 रुपये का अंतरिम और 70 रुपये प्रति शेयर का ही फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ गया

अपडेटेड May 23, 2025 पर 9:42 PM
Story continues below Advertisement
HDFC AMC का शेयर 23 मई को BSE पर 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4810.85 रुपये पर बंद हुआ।

HDFC AMC ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नतीजों की घोषणा करते वक्त डिविडेंड का भी ऐलान किया था। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। अब इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है, जो कि 6 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

फाइनल डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी आगामी सालाना आम बैठक (AGM) में ली जाएगी। HDFC AMC ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी 26वीं AGM 25 जून 2025 को होने वाली है। AGM में फाइनल डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद इसका पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 70 रुपये का अंतरिम और 70 रुपये प्रति शेयर का ही फाइनल डिविडेंड दिया था।

HDFC AMC शेयर 2 सप्ताह में 12% मजबूत


HDFC Asset Management Company का शेयर 23 मई को BSE पर 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4810.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर पिछले 2 साल में 172 प्रतिशत और 3 महीनों में 27 प्रतिशत चढ़ा है। 2 सप्ताह में कीमत 12 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद अप्रैल में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने HDFC AMC के शेयर के लिए 5,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।

ब्रोकरेज ने कहा था, "कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद, इंडस्ट्री लेवल ग्रॉस SIP फ्लो मार्च 2025 में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर केवल 2% घटा, वहीं सालाना आधार पर 25% बढ़ा। मैनेजमेंट, फ्लो ट्रेंड्स में तेजी को लेकर आशावादी बना हुआ है। कंपनी के SIP फ्लो में गिरावट इंडस्ट्री एवरेज से कम रही।"

Experts views : बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, 25000 से ऊपर जाने पर निफ्टी में जोरदार तेजी की उम्मीद

मार्च तिमाही में मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा

HDFC AMC का शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 638.5 करोड़ रुपये हो गया। कुल आमदनी एक साल पहले से 20.5 प्रतिशत बढ़कर 1,025.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा 26.64 प्रतिशत बढ़कर 2,460 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 28 प्रतिशत बढ़कर 4,060 करोड़ रुपये हो गई।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।