HAL Shares: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 3% तक टूटा, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?

HAL Share Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर आज 19 मई को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 8 फीसदी घटकर 3,977 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी मार्च तिमाही के दौरान गिरावट आई

अपडेटेड May 19, 2025 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
HAL Share Price: नुवामा इंस्टीट्यूशल इक्विटीज ने HAL को ₹6,000 का टारगेट प्राइस दिया है

HAL Share Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर आज 19 मई को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 8 फीसदी घटकर 3,977 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी मार्च तिमाही के दौरान गिरावट आई और यह सालाना आधार पर 7.2 फीसदी घटकर 13,700 करोड़ रुपये रहा था। एनालिस्ट्स ने बताया कि 'तेजस MK 1A' हल्के लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी से कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आई है।

इस बीच कई प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों ने कंपनी के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विश्लेषकों ने 'BUY' (खरीदें) की सिफारिश को दोहराया है, लेकिन साथ ही मौजूदा तेज रैली के चलते सतर्कता भी बरतने की सलाह दी है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने HAL पर अपनी 'BUY' रेटिंग को बनाए रखा है और शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹6,475 कर दिया है, जो पहले 4,715 रुपये था। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने लागत में सुधार पर फिर से फोकस बढ़ाया है और 30–31% का मार्जिन गाइडेंस रखा है, जिसे हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा ऊंचे मार्जिन सर्विस इनकम और विमान डिलीवरी से तीन से पांच सालों के लिए दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ होनी चाहिए। जेफरीज ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 के लिए HAL का 8-10 प्रतिशत का रेवेन्यू ग्रोथ लक्ष्य रक्षात्मक और कंजर्वेटिव है।


Motilal Oswal ने एंट्री पॉइंट पर सावधानी बरतने की दी सलाह

वहीं मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि HAL ने FY25 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, खासकर लोअर प्रोविजनिंग और बेहतर मार्जिन के चलते। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास ₹1.8 लाख करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक है। इसे FY25 में ₹1 लाख करोड़ के नए ऑर्डर मिले है।

हालांकि, ब्रोकरेज ने चेताया कि, "पाकिस्तान के साथ हालिया तनाव के कारण शेयरों में तेज उछाल आया है। जबकि हम डिफेंस सेक्टर को लेकर पॉजिटिव हैं, फिलहाल HAL के शेयरों में जो उछाल आया है वो काफी तेज रही है। इस वजह से हम 'BUY' रेटिंग को बरकरार रखते हुए बेहतर एंट्री पॉइंट का इंतजार करने की सलाह देते हैं।"

नुवामा इंस्टीट्यूशल इक्विटीज ने ₹6,000 का दिया टारगेट

Nuvama Institutional Equities ने भी HAL पर 'BUY' रेटिंग को दोहराया है और शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,000 रुपये किया है। ब्रोकरेज ने कह कि घरेलू और ग्लोबल स्तर पर अनुकूल माहौल HAL के पक्ष में काम कर रहा है। कंपनी के पास 10 से अधिक R&D सेंटर हैं और यह अपने स्वदेशी पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए भारी निवेश कर रही है। ब्रोकरेज ने FY26 की EPS अनुमानों में भी बढ़ोतरी की है।

NSE पर, सुबह 9.45 बजे के करीब हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 4,986 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Virtual Galaxy Infotech IPO Listing: ₹142 के शेयर की ₹180 पर एंट्री, फिर लिस्ट होते ही अपर सर्किट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।