Get App

Hot Picks : रिलायंस में 1700 रुपए का टारगेट मुमकिन, वेदांता में होगी जबरदस्त वैल्यू अनलॉकिंग

Hot Picks : सुदीप बंद्योपाध्याय को मेटल्स में वेदांता के शेयर पसंद हैं। उनका कहना है कि ये शेयर थोड़ा वोलेटाइल है लेकिन लॉन्ग टर्म में इसमें अच्छा रिटर्न मिलेगा। डिमर्ज की योजना पूरी होने पर आने वाले दिनों में इसमें वैल्यू अनलॉकिंग की जबरदस्त संभावना रहेगी। कंपनी को हिंदुस्तान जिंक के अच्छे प्रदर्शन से भी फायदा होगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 2:44 PM
Hot Picks : रिलायंस में 1700 रुपए का टारगेट मुमकिन, वेदांता में होगी जबरदस्त वैल्यू अनलॉकिंग
सुदीप बंद्योपाध्याय को मेटल्स में वेदांता के शेयर पसंद हैं। उनका कहना है कि ये शेयर थोड़ा वोलेटाइल है लेकिन लॉन्ग टर्म में इसमें अच्छा रिटर्न मिलेगा

Hot Picks : कमाई वाले शेयर्स पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि आज भी बाजार को रिलायंस से बहुत सपोर्ट मिल है। ये शेयर उनका पसंदीदा स्टॉक है। आने वाले दिनों में इस शेयर में और तेजी आ सकती है। जल्द ही जियो का आईपीओ आने वाला है। ऐसे एक वैल्यू अनलॉकिंग का मौका होगा। साथ रिलायंस रिटेल भारत का सबसे बड़ा रिटेल बिजनेस बन गया है। यहां पर भी वैल्यू अनलॉकिंग औऱ वैल्यू डिस्कवरी की संभावना नजर आ रही है।

कंपनी ने अपना एफएमसीजी बिजनेस अलग कर लिया है। कंपनी के एफएमसीजी बिजनेस का साइस लगभग डॉबर के बराबर हो गया है। ऐसे में रिलायंस में एक बहुत बड़ा एफएमसीजी बिजनेस आ गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यहां पर भी वैल्यू अनलॉकिंग की संभावना है। कंपनी का ग्रीन एनर्जी कारोबार भी अच्छा चल रहा है। आने वाले दिनों में कंपनी के ऑयल टू केमिकल कारोबार में भी अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है। आगे इस स्टॉक में आसानी से 1700 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है।

Market view : आगे भी मार्केट बनाएगा नया हाई, नए प्लेयर आते जाएंगे, पुराने थके हुए शेयर दौड़ से होंगे बाहर

सुदीप बंद्योपाध्याय को मेटल्स में वेदांता के शेयर पसंद हैं। उनका कहना है कि ये शेयर थोड़ा वोलेटाइल है लेकिन लॉन्ग टर्म में इसमें अच्छा रिटर्न मिलेगा। डिमर्ज की योजना पूरी होने पर आने वाले दिनों में इसमें वैल्यू अनलॉकिंग की जबरदस्त संभावना रहेगी। कंपनी को हिंदुस्तान जिंक के अच्छे प्रदर्शन से भी फायदा होगा। EV सहित तमाम दूसरे अप्लीकेशनों में एल्यूमीनियन की बढ़ती मांग के चलते आगे कंपनी के एल्यूमीनियम कारोबार में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। एल्यूमीनियम में इसकी पकड़ भी बहुत मजबूत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें