Credit Cards

Hot Stocks : अपोलो हॉस्पिटल्स, Paytm और Angel One के शेयरों में शॉर्ट टर्म में मिलेगा शानदार मुनाफा

निफ्टी अप्रैल 2023 से लगातार 13-डे EMA के सपोर्ट लेवल का रेस्पेक्ट कर रहा है। यह बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI डेली, वीकली और मंथली यानी सभी टाइमफ्रेम में 60 के लेवल से ऊपर बना हुआ है। यह निफ्टी में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहने का संकेत देता है। निफ्टी के लिए 18,460 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है, इसके बाद 18,200 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 18.887 पर है, जो निफ्टी का ऑल-टाइम हाई भी है

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव लगता है। इसके पहले 18,887 और उसके बाद 19.055 की तरफ बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।

Nifty मंथली चार्ट पर अपने ऑल-टाइम हाई के करीब बना हुआ है। यह स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट पर यह मार्च 2023 से राइजिंग वेज प्राइस पैटर्न बनाता आ रहा है। डेली टाइमफ्रेम पर स्विंग बेसिस पर निफ्टी को हायर हाई हायर लो बनाते देखा जा सकता है। यह अपट्रेंड की मौजूदगी का संकेत है। हमने देखा है कि निफ्टी अप्रैल 2023 से लगातार 13-डे EMA के सपोर्ट लेवल का रेस्पेक्ट कर रहा है। यह बुलिश ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI डेली, वीकली और मंथली यानी सभी टाइमफ्रेम में 60 के लेवल से ऊपर बना हुआ है। यह निफ्टी में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहने का संकेत देता है।

निफ्टी के लिए 18,460 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है, इसके बाद 18,200 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 18.887 पर है, जो निफ्टी का ऑल-टाइम हाई भी है। इसके बाद इसे 19,055 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। निफ्टी के लिए ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव लगता है। इसके पहले 18,887 और उसके बाद 19.055 की तरफ बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : IDFC First Bank Share: जबरदस्त तेजी की क्या है वजह !


GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि मौजूदा माहौल में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

Apollo Hospitals Enterprises

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 5,218.75 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 5,900 रुपये है। इसमें 4,900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 13 फीसदी कमाई हो सकती है। यह 4,900 रुपये के अपने सपोर्ट लेवल से लगातार ऊपर बना हुआ है। यह प्राइस पोलॉरिटी में बदलाव का संकेत है। इसने हाल में राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है, तेजी की तरफ चाल में बदलाव का संकेत है। डेली चार्ट पर इसने मई की शुरुआत में गोल्डन क्रॉस बनाया था। यह भी अपट्रेंड का संकेत है। इसके अलावा वीकली टाइमफ्रेम पर RSI ने ब्रेकआउट दिखाया है, जो पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत है। इस स्टॉक की कीमत 5,900 रुपये की तरफ बढ़ सकती है।

Angel One

इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,562 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,725 रुपये है। इसमें 1,452 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में अगले 3-4 हफ्तों में 14 फीसदी कमाई की जा सकती है। इस शेयर में जुलाई 2021 से फेवरेबल करेक्शन देखने को मिला है। इस दौरान लोअर हाई और लोअर लो देखने को नहीं मिला। इसके अलावा हाल में प्राइस में दिखे एक्शन ने डिसेंडिंग ट्रायंग्ल पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है। यह अपवार्ड ट्राजेक्टरी की तरफ रिवर्सल की संभावना दिखाता है। डेली टाइमफ्रेम पर इस शेयर में इसके सभी मूविंग एवरेजेज (50, 100 और 200-डे EMA) से ऊपर कारोबार हो रहा है। यह अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत है। इसके अलावा वीकली टाइमफ्रेम पर RSI ने एक ब्रेकआउट दिया है। इससे इस शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत मिलता है। इस शेयर में नियर-टर्म में अच्छी तेजी दिख सकती है।

One97 Communications (Paytm)

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 892.90 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,055 रुपये है। इसमें 810 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 18 फीसदी तक की कमाई हो सकती है। डेली टाइम फ्रेम पर इस स्टॉक ने हायर टॉप हायर बॉटम बनाना जारी रखा है। हर तेजी पर हमने वॉल्यूम को बढ़ते देखा है। इससे बुल्स के मजबूत पार्टिसिपेशन का पता चलता है। वीकली टाइमफ्रेम पर मोमेंटम इंडिकेटर RSI बढ़ रहा है। यह 65 के लेवल से ऊपर बना रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत देता है।

(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।