Credit Cards

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो ईआईडी पेरी, इंडियामार्ट इंटरमेश और इंडियन होटल्स पर लगाएं दांव

Hot Stocks:निफ्टी जब तक 17700 के ऊपर है तब तक इसमें गिरावट पर खरीदारी की रुख बना रहेगा। ऊपर की तरफ निफ्टी में 17900-17970 तक की रैली देखने को मिल सकती है। बैंक निफ्टी में भी तेजी कायम है और इसने 41500 पर स्थित तात्कालिक रजिस्टेंस को पार कर लिया है। इंडेक्स बाइंग मोड में बना हुआ है। ऊपर की तरफ निफ्टी हमें 41800-42000 की तरफ जाता दिख सकता है। इस लेवल पर फ्रेश कॉल राइटिंग दिखी है। बैंक निफ्टी के लिए 41500-41400 पर सपोर्ट है

अपडेटेड Apr 13, 2023 पर 10:39 PM
Story continues below Advertisement
ईआईडी पेरी में 490 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 545-550 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks:12 अप्रैल को बाजार बुलिश रुझान के साथ काफी वोलेटाइल रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी चैनल ब्रेक आउट के ऊपर टिका हुआ है। ये पॉजिटिव बदलाव का संकेत है। डेली मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) बढ़त के साथ बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है। अब निफ्टी जब तक 17700 के ऊपर है तब तक इसमें गिरावट पर खरीदारी की रुख बना रहेगा। ऊपर की तरफ निफ्टी में 17900-17970 तक की रैली देखने को मिल सकती है।

    बैंक निफ्टी में भी तेजी कायम है और इसने 41500 पर स्थित तात्कालिक रजिस्टेंस को पार कर लिया है। इंडेक्स बाइंग मोड में बना हुआ है। ऊपर की तरफ निफ्टी हमें 41800-42000 की तरफ जाता दिख सकता है। इस लेवल पर फ्रेश कॉल राइटिंग दिखी है। बैंक निफ्टी के लिए 41500-41400 पर सपोर्ट है। जब तक क्लोजिंग बेसिस पर ये सपोर्ट बना हुआ है तब तक पॉजिटिव ट्रेंड बना रहेगा।

    एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह की शार्ट टर्म पिक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई


    IndiaMART InterMESH: Buy | LTP: Rs 5,331.5 | इंडियामार्ट में 5100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 5500-5600 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। IndiaMART ने वॉल्यूम में तेज उछाल के साथ राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई ने वीकली चार्ट पर एक ब्रेकआउट दिया है और 60 के स्तर को पार कर गया है, जो स्टॉक में तेजी कायम रहने का संकेत है।

    Indian Hotels Company: Buy | LTP: Rs 330.75 |इंडियन होटल्स में 5100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 5500-5600 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। स्टॉक एक बड़े कंसोलीडेशन रेंज से ब्रेकआउट के कगार पर है और हायर हाइज, हायर लोज फार्मेशन बना रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने 60 के स्तर को पार कर लिया है जो स्टॉक के लिए एक बुलिश अंडरटोन सेट कर रहा है।

    TCS का शेयर Q4 नतीजे के बाद 46 रुपये टूटा, 7 ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

    EID Parry (India): Buy | LTP: Rs 511 | ईआईडी पेरी में 490 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 545-550 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। स्टॉक के डेली चार्ट पर कंसोलीडेशन ब्रेक आउट देखने को मिल रहा है। ये स्टॉक में और तेजी आने का संकेत है। इसके अलावा ये स्टॉक डेली चार्ट पर 50-DMA के ऊपर दिख रहा है। ये भी एक पॉजिटिव संकेत है। डेली मोमेंटम इंडिकेटर RSI बुलिश क्रॉसओवर में है और तेजी दिखा रहा है। जब तक यह 490 रुपये से ऊपर रहता है तब तक शेयर में गिरावट पर खरीदारी का रुझान बना रेहगा। ऊपर की तरफ रैली 550 रुपये तक बढ़ सकती है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।