Nifty 21 जून को करीब फ्लैट रहा। इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा। इसके बावजूद ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। यह 18,800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है, जो इसका नेक्स्ट सपोर्ट लेवल है। इसके बाद इसे 18,700 पर सपोर्ट मिलेगा। इस लेवल पर अच्छी संख्या में पुट राइटर्स की मौजूदगी देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि इस लेवल पर खरीदारी की अच्छी दिलचस्पी बनी हुई है। तेजी की स्थिति में 19,000 पर रेसिस्टेंस है, जहां कॉल राइटर्स प्राइस लेवल को डिफेंड करने का इंतजार कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि निफ्टी को इस लेवल को पार करने में दिक्कत हो सकती है। निफ्टी के इस लेवल को पार करने के बाद मार्केट में नई तेजी देखने को मिलेगी।
Bank Nifty में बुल और बेयर्स के बीच लड़ाई जारी है। इसके लिए 43,500 सपोर्ट लेवल है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा पुट राइटिंग हुई है। बैंक निफ्टी के लिए 44,000 स्ट्राइक प्राइस पर रेसिस्टेंस है। इस लेवल पर कॉल साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। इस रेंज की किसी दिशा में ब्रेक होने पर ट्रेंडिंग मूव दिख सकता है। इस रेंज के अंदर बाय-ऑन-डिप्स एप्रोच अपनाने की सलाह है।
LKP Securities में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:
Indiabulls Housing Finance
इस स्टॉक (Indiabulls Housing Finance) को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 117 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 127 रुपये है। इसमें 113 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 8.5 फीसदी की कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट दिखाया है। इससे इसकी कीमत में अपवॉर्ड मूवमेंट का संकेत मिलता है। इसके अलावा यह अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। इससे भी पॉजिटिव सेंटिमेंट का पता चलता है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) एक बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। इससे स्टॉक में खरीदारी का दबाव बढ़ने का संकेत मिलता है।
इस (JSW Steel) शेयर को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 779 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 730 रुपये है। इसमें 770 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। डेली चार्ट पर डबल टॉप पैटर्न बनाने के बाद इस शेयर में हाल में गिरावट देखने को मिली है। यह ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। इसके अलावा लोअर टाइम फ्रेम पर यह शेयर अपने अहम मूविंग एवरेजेज से नीचे आ गया है। इससे इस शेयर में शॉर्ट टर्म में गिरावट का संकेत मिलता है। RSI डेली चार्ट पर एक बेयरिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। इससे इस शेयर में बिकवाली का दबाव दिख सकता है।
इस (GNFC) स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 600 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 635-650 रुपये है। इसमें 580 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 8 फीसदी की कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम भी ज्यादा रहा है। F&O सेगमेंट में फ्रेश लॉन्ग पॉजिशन बने हैं। इससे पॉजिटिव मार्केट संकेत का पता चलता है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे भी बुलिश मोमेंटम का संकेत मिलता है। इस स्टॉक के लिए 580 रुपये पर सपोर्ट मौजूद है।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)