Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन शयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

Hot Stocks:ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17650 पर पहला रजिस्टेंस है उसके बाद 17800 पर अगला रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 17650 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें 17800 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,312 के नीचे फिसलता है तो फिर ये गिरावट 17100 तक जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2023 पर 1:46 PM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन शयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
वरुन बेवरेजेज में 1390 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1650 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें

विज्ञान सावंत  जीईपीएल कैपिटल 

जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत का कहना है कि मंथली टाइम फ्रेम पर लगातार तीन महीनों के नकारात्मक रिटर्न के बाद पिछले महीने निफ्टी ने एक डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। यह चार महीने की गिरावट के बाद बाजार में अनिर्णय स्थिति की ओर संकेत करता है। निफ्टी में 16828.35 का हाल का निचला स्तर सितंबर और अक्टूबर 2022 में दिखे निचले स्तर के करीब है। अब ये निफ्टी के लिए एक स्तर अहम सपोर्ट का काम करेगा। वीकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी में 17 हफ्तों के बाद काफी अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला है। निफ्टी हायर हाई हायर लो पैटर्न बनाते हुए पिछले हफ्ते के हाई के ऊपर बंद हुआ है।

डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी में एक डबल बॉटम पैटर्न ब्रेकआउट देखने को मिला है। अब तक की बार रजिस्टेंस का काम कर चुका 20-day SMA (simple moving average 17,216) भी पार हो चुका है। अब निफ्टी के लिए 17,312 (वीकली लो) पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 17100 पर अगला सपोर्ट है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17650 पर पहला रजिस्टेंस है उसके बाद 17800 पर अगला रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 17650 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें 17800 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,312 के नीचे फिसलता है तो फिर ये गिरावट 17100 तक जा सकती है।

जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें