Credit Cards

Hot Stock: ये 3 शेयर सिर्फ 14 दिन में देंगे 18% का रिटर्न, ऐसा रिटर्न PPF या FD पर नहीं मिलेगा

Hot Stocks Today : Nifty 13 दिसंबर को 20,800 के सपोर्ट लेवल के पार बंद हुआ। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है। करेंट लेवल्स को देखते हुए ट्रेडर्स नए लॉन्ग पॉजिशंस ले सकते हैं। स्टॉपलॉस 20,800 पर लगाया जा सकता है। नियर टर्म में निफ्टी के लिए 21,400/21,500 का लेवल दिख रहा है

अपडेटेड Dec 14, 2023 पर 11:44 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : Bank Nifty ने स्ट्रेंथ दिखाया है। इसने 46,800 के अपने अहम सपोर्ट लेवल से नीचे नहीं गया है। इसमें लोअर लेवल से तेजी देखने को मिली। तेजी जारी रहने के लिए बैंक निफ्टी का 47,200 से ऊपर बने रहना जरूरी है। 47,500 के ऊपर बंद होने पर इसमें तेजी दिख सकती है, क्योंकि इस लेवल पर कॉल लेवल एक्टिव हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सेंसेक्स और निफ्टी में आज यानि 14 दिसंबर को जबरदस्त तेजी आई है। दिन भर के कारोबार के अंत में Sensex 929 अंक बढ़कर 70,514.20 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 -256 अंकों की तेजी के साथ 21,182 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है। करेंट लेवल्स को देखते हुए ट्रेडर्स नए लॉन्ग पॉजिशंस ले सकते हैं। शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद ये तीन शेयर अगले दो हफ्तों में आपको 18% तक रिटर्न दे सकते हैं।

    LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह के मुताबिक, कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए इन तीन शेयरों में पर दांव लगाने की सलाह दी है।

    LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :


    Hero MotoCorp

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,863 रुपये है। इसमें 3,750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 4,000-4,100 रुपये है। Hero MotoCorp के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 6 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर फ्लैग एंड पोल पैटर्न बनाया है। यह बुलिश पैटर्न है। RSI का बुलिश क्रॉसओवर बुलिश मोमेंटम की पुष्टि करता है। इस स्टॉक में इसके 21-EMA के शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है।

    यह भी पढ़ें : आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर मिलेगा मोटा मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट ने दिया क्या जवाब

    Adani Ports and Special Economic Zone

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,063.5 रुपये है। इसमें 1,020 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,200-1,260 रुपये है। Adani Ports के शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 18 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर में हाल में लोअर लेवल पर वॉल्यूम आधारित खरीदारी दिखी है। इसमें स्ट्रॉन्ग मोमेंटम जारी है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI 60 के ऊपर बना हुआ है। यह शेयर में स्ट्रेंथ का संकेत है। इस शेयर में गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रूप में करना चाहिए।

    Bank of Baroda

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 221 रुपये है। इसमें 210 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 235-240 रुपये है। Bank of Baroda के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम ज्यादा रहा है। इस स्टॉक में इसके ऑल-टाइम हाई पर कारोबार हो रहा है, जो इसमें स्ट्रेंथ का संकेत है। इसका प्राइस इसके शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेजेज के ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम इंडिकेटर ने भी बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।