सेंसेक्स और निफ्टी में आज यानि 14 दिसंबर को जबरदस्त तेजी आई है। दिन भर के कारोबार के अंत में Sensex 929 अंक बढ़कर 70,514.20 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 -256 अंकों की तेजी के साथ 21,182 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है। करेंट लेवल्स को देखते हुए ट्रेडर्स नए लॉन्ग पॉजिशंस ले सकते हैं। शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद ये तीन शेयर अगले दो हफ्तों में आपको 18% तक रिटर्न दे सकते हैं।
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह के मुताबिक, कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए इन तीन शेयरों में पर दांव लगाने की सलाह दी है।
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,863 रुपये है। इसमें 3,750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 4,000-4,100 रुपये है। Hero MotoCorp के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 6 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर फ्लैग एंड पोल पैटर्न बनाया है। यह बुलिश पैटर्न है। RSI का बुलिश क्रॉसओवर बुलिश मोमेंटम की पुष्टि करता है। इस स्टॉक में इसके 21-EMA के शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है।
Adani Ports and Special Economic Zone
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,063.5 रुपये है। इसमें 1,020 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,200-1,260 रुपये है। Adani Ports के शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 18 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर में हाल में लोअर लेवल पर वॉल्यूम आधारित खरीदारी दिखी है। इसमें स्ट्रॉन्ग मोमेंटम जारी है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI 60 के ऊपर बना हुआ है। यह शेयर में स्ट्रेंथ का संकेत है। इस शेयर में गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रूप में करना चाहिए।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 221 रुपये है। इसमें 210 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 235-240 रुपये है। Bank of Baroda के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम ज्यादा रहा है। इस स्टॉक में इसके ऑल-टाइम हाई पर कारोबार हो रहा है, जो इसमें स्ट्रेंथ का संकेत है। इसका प्राइस इसके शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेजेज के ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम इंडिकेटर ने भी बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।