Get App

Hot Stock : ये 2 स्टॉक्स कुछ ही दिनों में आपको कर सकते हैं मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है इन वजहों से निवेश की सलाह

hot stocks today : 15 दिसंबर को खत्म हफ्ते में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के संकेतों से बाजार का सपोर्ट मिला। बुल्स ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी ताकत दिखाई। टेक्निकल की बात करें तो निफ्टी नए दायरे में पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे हैं। हालांकि, ओवरबॉट सिचुएशंस को देखते हुए रिस्क मैनेजमेंट पर फोकस करना जरूरी है। रेगुलर इंटरवल्स पर प्रॉफिट बुक करना ठीक रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2023 पर 6:02 PM
Hot Stock : ये 2 स्टॉक्स कुछ ही दिनों में आपको कर सकते हैं मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है इन वजहों से निवेश की सलाह
Hot stocks today : गिरावट की स्थित में निफ्टी को पहले 21,300-21,200 पर सपोर्ट मिलेगा। इसके बाद 21,100 पर सपोर्ट मिलेगा। बुल्स के लिए बीता हफ्ता शानदार रहा। करीब हर सेक्टर के इंडेक्स में तेजी देखने को मिला, जिसमें बुल्स का पार्टिपिशेन अच्छा रहा।

hot stocks today : Nifty 15 दिसंबर को खत्म हफ्ते में 2.30 फीसदी चढ़ा। यह 21,450 के जोन के ऊपर बंद हुआ। हफ्ते में मध्य में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के संकेतों से बाजार का सपोर्ट मिला। बुल्स ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी ताकत दिखाई। टेक्निकल की बात करें तो निफ्टी नए दायरे में पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे हैं। हालांकि, ओवरबॉट सिचुएशंस को देखते हुए रिस्क मैनेजमेंट पर फोकस करना जरूरी है। रेगुलर इंटरवल्स पर प्रॉफिट बुक करना ठीक रहेगा। गिरावट की स्थिति में पहले 21,300-21,200 पर सपोर्ट मिलेगा। इसके बाद 21,100 पर सपोर्ट मिलेगा। बुल्स के लिए बीता हफ्ता शानदार रहा। करीब हर सेक्टर के इंडेक्स में तेजी देखने को मिला, जिसमें बुल्स का पार्टिपिशेन अच्छा रहा।

Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृषन का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्निलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

Jubilant Pharmova

इस स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 510 रुपये है। इसमें 467 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 555 रुपये है। Jubilant Phrmova के स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 9 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक में लास्ट ट्रेडिंग सेशन में स्ट्रॉन्ग बाइंग देखने को मिली। इस दौरान वॉल्यूम काफी ज्यादा रहा। डेली चार्ट पर इस स्टॉक्स ने 'V-Shape' रिकवरी दिखाई है। यह स्ट्रक्चर सेट-अप से जुड़ा पॉजिटिव डेवलपमेंट है। इस स्टॉक से जुड़े अहम इंडिकेटर्स अपट्रेंड का संकेत दे रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें