सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे, The Streets के फंड मैनेजर कुणाल रांभिया और Yes Securities के अमित त्रिवेदी के बीच मुकाबला हो रहा है। इनेमें से कोई भी जीते लेकिन निवेशक इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से शेयरबाजार में पैसा बना सकते हैं।