Credit Cards

Market views : 24800 के ऊपर बंद होने पर निफ्टी में 25500 का स्तर मुमकिन, RIL में 1470 तक की तेजी संभव

Market trend : बैंकिंग शेयरों में भी एक राहत की रैली देखने को मिल सकती है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी पुलबैक देखने को मिल सकता है। ऑटो शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि टू-व्हीलर ऑटो काफी अच्छे लग रहे हैं। टीवीएस मोटर्स और हीरो मोटो मजबूती दिखा रहे हैं। फोर व्हीलर ऑटो में थोड़ी से सुस्ती है

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 11:30 AM
Story continues below Advertisement
केमिकल सेक्टर पर अपनी राय देते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि इसमें हायर हाई और हायर लोज का सेटअप अभी भी कायम है। इस सेक्टर में बॉस्केट बना कर खरीदारी करने की रणनीति काम कर सकती है

Stock market : पिछले एक महीने से ट्रेंडिंग डाउनवर्ड मार्केट देखने को मिल रहा है। इस दौरान एफआईआई ने भी काफी बिकवाली की है। ऐसे में मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में गिरावट अंतिम दौर में है। अब इसमें गिरावट का एक अंतिम चरण देखने को मिल सकता है। निफ्टी में 24180 तक गिरावट देखने को मिल सकती है। अगर 24473 का स्तर नहीं टूटता तो बाउंसबैक संभव है। वहीं, 24800 के ऊपर बंद होने पर शॉर्टकवरिंग संभव है और निफ्टी 25500 तक जाता दिख सकता है। निवेशकों को वेट एंड वॉच मोड में रहना चाहिए। बाजार में नया ट्रेंड शुरू करने के लिए यह हफ्ता काफी अहम है।

अपने पसंदीदा स्टॉक्स की बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार की तेजी को लीड कर सकता है। स्टॉक का सेटअप काफी अच्छा है। मार्केट में निफ्टी ने नया लो लगया। मिडकैप निफ्टी करेक्ट हो रहा है लेकिन रिलायंस ने 1400 रुपए के आसपास कंसोलीडेट किया है। अब इस स्टॉक में 1460/1470 रुपए तक का बाउंसबैक देखने को मिल सकता है। हालांकि यह एक हाई रिस्क ट्रेड है क्योंकि सेटअप का कंफर्मेशन नहीं हुई। लेकिन कम से कम बिकवाली कम हो गई है।

बैंकिंग शेयरों में भी एक राहत की रैली देखने को मिल सकती है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी पुलबैक देखने को मिल सकता है। ऑटो शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि टू-व्हीलर ऑटो काफी अच्छे लग रहे हैं। टीवीएस मोटर्स और हीरो मोटो मजबूती दिखा रहे हैं। फोर व्हीलर ऑटो में थोड़ी से सुस्ती है। हीरो मोटो में पोजीशनल बेसिस पर 4600 से लेकर 4750 रुपए तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं। 4300 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर डिलिवरी में खरीदारी करने की सलाह होगी। वहीं, मारुति में शॉर्ट करने की सलाह है। अगर इस स्टॉक में 12000 रुपए का सपोर्ट टूटता है को बड़ी गिरावट आ सकती है।


केमिकल सेक्टर पर अपनी राय देते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि इसमें हायर हाई और हायर लोज का सेटअप अभी भी कायम है। इस सेक्टर में बॉस्केट बना कर खरीदारी करने की रणनीति काम कर सकती है। टाटा केमिकल का सेटअप काफी अच्छा लग रहा है। स्टॉक फिर से ब्रेक आउट लेवल पर आ गया है। स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड फेवरेबल है। 930 रुपए का स्टॉपलॉस लगा कर स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह होगी। स्टॉक में 1000-1020 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है। राहुल का मानना है कि IT सेक्टर में दबाव बना रह सकता है।

केमिकल सेक्टर पर अपनी राय देते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि इसमें हायर हाई और हायर लोज का सेटअप अभी भी कायम है। इस सेक्टर में बॉस्केट बना कर खरीदारी करने की रणनीति काम कर सकती है

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी 24600 के पार, सेंसेक्स में भी तेजी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।