Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
Veranda Learning के बोर्ड की बैठक 14 सितंबर होगी जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) NTPC <GREEN>

NTPC ने झाबुआ पावर प्लांट को 925 करोड़ रुपये में खरीदा। मध्य प्रदेश के सिवनी में है JPL का 600MW का प्लांट है। डील के बाद NTPC की कुल क्षमता 70,064 MW हुई


2) TANLA PLATFORMS <GREEN>

शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड की बैठक 8 सितंबर को होगी

3) ROUTE MOBILE <GREEN>

TANLA PLATFORMS के बोर्ड की बैठक 8 सितंबर को होगी

4) PVR <GREEN>

लगातार दूसरे दिन शेयर में तेजी की संभावना है

5) INOX LEISURE <GREEN>

पीवीआर में तेजी के चलते ये स्टॉक भी रडार पर रहेगा

6) V-MART <GREEN>

Plutus Wealth Management ने 11.45 लाख शेयर खरीदे

7) AURIONPRO SOLUTIONS <GREEN>

सब्सिडियरी ने Hello Patients को 250000 डॉलर में खरीदा है। Hello Patients Solutions अमेरिका की स्टार्टअप है

8) JUBILANT FOODWORKS <GREEN>

समीर खेत्रपाली कंपनी के CEO और MD बने, शेयर में तेजी संभव है

9) REDINGTON <GREEN>

7 सितंबर को लॉन्च होगा आईफोन 14, शेयर में तेजी संभव है

10) SYNGENE INTERNATIONAL <RED>

Syngene International में आज ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर Biocon ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकती है। मौजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है। Syngene Intl में Biocon की 70% हिस्सेदारी है

DreamFolks Services की लिस्टिंग आज, जानिए निवेशकों को कितना हो सकता है मुनाफा

सुमित मेहरोत्रा की टीम

1. Force Motors (GREEN)

कुल प्रोडक्शन 2248 यूनिट से बढ़कर 2362 यूनिट हुई। वहीं एक्सपोर्ट यूनिट 252 से बढ़कर 414 यूनिट हुई

2. Narayana Hrudayalaya (GREEN)

कंपनी ने Shiva Orthopaedic Hospital के साथ करार किया। कंपनी 200 करोड़ रुपये में ऑर्थोपेडिक एंड ट्रॉमा हॉस्पिटल का अधिग्रहण करेगी। ऑर्थोपेडिक एंड ट्रॉमा हॉस्पिटल नारायण हेल्थ सिटी कैंपस में है

3. Veranda Learning

फंड जुटाने के प्रस्ताव पर 14 सितंबर को बोर्ड की बैठक होगी

4. Delhivery

1 सितंबर को SBI MF ने कंपनी के 1 लाख शेयर खरीदे हैं। SBI MF ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% की

5. ITC

साल के उच्चतम स्तरों पर पहुंचा शेयर का भाव, तेजी की उम्मीद है

6. Spencer Retail

शेयर में आज निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल सकती है। निचले स्तर से आज शेयर तेजी में कारोबार कर सकता है

7. NIIT

PM-Shree योजना स्कीम के तहत सरकार 14,500 स्कूलों को विकसित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM-Shree स्कीम की घोषणा की

8. CL Educate

PM-Shree योजना स्कीम के तहत सरकार 14,500 स्कूलों को विकसित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM-Shree स्कीम की घोषणा की

9. Gabriel india: (GREEN)

साल के उच्चतम स्तरों पर पहुंचा शेयर का भाव, तेजी जारी रहने की उम्मीद है

10. Tata Steel (GREEN)

लिज ट्रस UK की नई प्रधानमंत्री चुनी गई

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।