Credit Cards

आईटी सेक्टर पर आज दिख रहा हल्का दबाव, दो ब्रोकरेज फर्मों ने इन स्टॉक्स पर लगाया दांव

IT पर राय देते हुए सीएलएसए ने कहा कि अनिश्चित मैक्रो के चलते डिस्क्रिशनरी खर्च में सुस्ती नजर आई है। कॉस्ट कंट्रोल और वेंडर कंसॉलिडेशन की थीम में तेजी दिखी है। इसमें आगे वी-शेप रिकवरी संभव है और इसका वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस सेक्टर से Infosys, Tech Mahindra और Persistent उनकी टॉप पिक में शामिल है

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टैनली ने आईटी सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में कुछ सुधार देखने को मिला है। उन्हें TCS, Infosys और Wipro पसंद है

ऑटो शेयरों में दूसरे दिन भी रफ्तार देखने को मिली। आयशर और TVS मोटर ये दोनों स्टॉक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़कर कारोबार करते नजर आये। इसके साथ ही रियल्टी और कैपिटल गुड्स में हल्की खरीदारी रही। वहीं दूसरी तरफ आज IT और मेटल शेयरों में हल्का दबाव दिख रहा है। आईटी सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट निकाली है। दोनों विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने सेक्टर पर अलग-अलग राय दी है। सीएलएसए ने आईटी सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में कुछ सुधार देखने को मिला है। हालांकि 2 साल तक सुस्त रेवेन्यू ग्रोथ का नजरिया बरकरार है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने आईटी सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में कुछ सुधार देखने को मिला है। जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों की क्या पसंद है।

CLSA ON IT

सीएलएसए ने आईटी सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि अनिश्चित मैक्रो के चलते डिस्क्रिशनरी खर्च में सुस्ती नजर आई है। कॉस्ट कंट्रोल और वेंडर कंसॉलिडेशन की थीम में तेजी दिखी है। BFSI में मजबूत डिमांड का ट्रेंड जारी है। रिटेल और ऑटो जैसे वर्टिकल में सुस्त डिमांड दिख रही है। इसमें आगे वी-शेप रिकवरी संभव है और इसका वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस सेक्टर से इंफोसिस (Infosys), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और परसिस्टेंट (Persistent) उनकी टॉप पिक में शामिल है। इन तीनों स्टॉक्स पर उन्होंने खरीदारी की राय दी है। जबकि एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) पर उन्होंने होल्ड की सलाह दी है।

बाजार में रिकवरी का मूड, दिग्गजों ने मझगांव डॉक, सीमेंस, भारत डायनेमिक्स और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में कराई ट्रेडिंग


MORGAN STANLEY ON IT

दूसरे ब्रोकरेज फर्म ने मॉर्गन स्टैनली ने आईटी सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में कुछ सुधार देखने को मिला है। हालांकि 2 साल तक सुस्त रेवेन्यू ग्रोथ का नजरिया बरकरार है। इस सेक्टर में किसी भी रैली में निवेश कम करना बेहतर होगा। हालांकि लार्जचकैप में ब्रोकरेज को टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) पसंद है।

मॉर्गन स्टैनली ने टेक महिंद्रा पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1575 रुपये तय किया है। इसके साथ ही विप्रो पर ब्रोकरेज की इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इस पर 265 रुपये का टारगेट दिया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।