Credit Cards

कमजोर बाजार में भी इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, एक्सपर्ट से जानिए क्या कायम रहेगा ये जोश

बाजार में वौलेटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India VIX भी 20 के ऊपर बना हुआ है जो बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहने का संकेत है

अपडेटेड Jun 23, 2022 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
Trident-वर्तमान भाव पर भी इस स्टॉक में नई खरीदारी की जा सकती है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें

22 जून को बाजार पिछले कारोबारी सत्र की अपनी बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा। कमजोर ग्लोबल संकेतों और बाजार में आई चौतरफा बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 700 अंक गिरकर 51823 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 15413 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। Stochastic ने एक निगेटिव क्रॉस ओवर दिया है जो इस बात का साफ संकेत है कि बाजार के सेटीमेंट कमजोर बने हुए हैं।

बाजार में वौलेटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India VIX भी 20 के ऊपर बना हुआ है जो बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहने का संकेत है। कल के कारोबार में India VIX 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 21.30 के स्तर पर पहुंच गया था।

Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव, 2-3 हफ्तों में चमक सकती है किस्मत


पिछले कारोबारी सत्र में अच्छी तेजी के बाद कल छोटे-मझोले शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 6.1 फीसदी गिरा था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी टूटा था। कल के कारोबार में एनएसई पर हर दो बढ़ने वाले शेयर पर 5 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।

कल के कमजोर बाजार में भी कई ऐसे स्टॉक थे जिन्होंने जोरदार तेजी दिखाई थी। ITI का शेयर 17 फीसदी की बढ़त के साथ 104 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह Matrimony का शेयर 6.7 फीसदी की बढ़त के साथ 823 रुपये पर बंद हुआ था जबकि Sterling Tools 6 फीसदी की बढ़त के साथ 238.5 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं IOL Chemicals and Pharmaceuticals का शेयर 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ 321 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं Trident 4.4 फीसदी की तेजी लेकर 38 रुपये पर बंद हुआ।

आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंदराठी के जिगर एस पटेल की राय

Sterling Tools-जिनके पास यह शेयर है उनको वर्तमान स्तर पर कुछ मुनाफा अपनी जेब में रख लेना चाहिए। इस स्टॉक में नई खरीदारी तभी करें जब यह 260 के ऊपर जाकर मजबूती के साथ बंद हो।

Trident-वर्तमान भाव पर भी इस स्टॉक में नई खरीदारी की जा सकती है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें। नई खरीद के लिए 35 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं और 45 रुपये का टारगेट रखें।

Matrimony-Matrimony ने पिछले कारोबारी सत्र में अच्छी बढ़त दिखाई लेकिन 878 रुपये पर ही कामय है। ऐसे में हमें इस स्टॉक के 878 रुपये के ऊपर की मजबूती का इंतजार करना चाहिए। ऐसे होने पर ही नई खरीदारी करें।

ITI-इस स्टॉक में नई खरीदारी की सलाह नहीं होगी। अगर किसी के पास यह स्टॉक है तो 110 -115 रुपये के रेंज में मुनाफावसूली शुरु कर दें क्योंकि अब इसमें बिकवाली का दबाव बनने के संकेत नजर आ रहे है।

IOL Chemicals and Pharmaceuticals-यह स्टॉक अप्रैल को 537 के अपने हाल के हाई करीब 60 फीसदी टूट चुका है। वर्तमान स्थिति में यह स्टॉक 310-325 रुपये के आसपास सपोर्ट लेता नजर आ रहा है। वर्तमान लेवल पर स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है। ऊपर की तरफ यह स्टॉक हमें 380 का लेवल छूता नजर आ सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 295 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।