Get App

दो एक्सपर्ट्स ने सिर्फ 3 दिनों में शेयर बाजार में 10% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आखिरी कारोबारी दिन कहां लगाया दांव

पंकज रांदड के सुझाये स्टॉक्स ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 11.66% का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2022 पर 11:50 AM
दो एक्सपर्ट्स ने सिर्फ 3 दिनों में शेयर बाजार में 10% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आखिरी कारोबारी दिन कहां लगाया दांव
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते इस खेल में Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी, Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत और EQUINOX Research & Advisors के पंकज रांदड के बीच मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP TRADES DAY-3

तीसरे दिन प्रदीप होतचंदानी की टॉप कॉल DABUR रही जिसने 1.5% का रिटर्न दिया

तीसरे दिन प्रशांत सावंत की टॉप कॉल IRCTC रही जिसने 6.5% का रिटर्न दिया

तीसरे दिन पंकज रांदड की टॉप कॉल OBEROI REALTY रही जिसने 3% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें