मार्केट में कमाई की थीम्स पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि वे पिछले करीब 1.5 महीने से एफएमसीजी सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया रखे हुए थे। ये नजरिया अभी भी कायम है। ओवरऑल एफएमसीजी दबाव में था। पहले तो रूरल डिमांड में दबाव था फिर अरबन डिमांड में भी मुश्किलें आती नजर आईं। डिमांड में कमी के चलते वॉल्यूम एक दम नहीं बढ़ रहा था। ये सिलसिला काफी समय से चल रहा था। फाइनली इस तिमाही के अपडेट आने शुरू होने को बाद एफएमसीजी के लिए स्थितियां सुधरती दिखीं। इस अपडेट्स से अच्छे संकेत दिखने शुरू हुए।
पहले तो मैरिको के अपडेट ने बाजार को खुश किया। इसे पता चला की एफएमसीजी की डिमांड वापस आ रही है। साफ है कि अगर डिमांड वापसी होगी तो इस सेक्टर के सबसे बड़े खिलाड़ी एचयूएल को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा सरकार द्वारा खपत बढ़ाने के लिए की जा रही कोशिशों का असर भी एफएमसीजी शेयरों पर देखने को मिलेगा। कंपनी के लीडरशिप में बदलाव में एचयूएल के लिए फायदेमंद साबित होगा। एचयूएल में अपसाइड मोमेंटम बरकरार रहेगा।
Market insight : रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट पर करें खरीदारी, कोटक बैंक निफ्टी को करेगा आउटपरफॉर्म
सीमेंट सेक्टर पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि उनका सीमेंट पर बहुत जबरदस्त कन्विक्शन है। पिछले तिमाही के नतीजों से ही अच्छे संकेत दिखने शुरू हो गए थे। अगर सरकार की तरफ से इस साल 11 लाख करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडीचर होता है तो फिर सीमेंट सेक्टर को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा हाउसिंग फॉर ऑल जैसे स्कीमों का फायदा भी सीमेंट सेक्टर को मिलेगा। नई इकाइयों के काम शुरू करने में अभी थोड़ा समय लगेगा। ऐसे में वर्तमान इकाइयों के लिए डिमांड में इजाफा होगा। सीमेंट कंपनियों की लागत बहुत अच्छे तरीके से कंट्रोल में आ गई है। आगे इनकी प्राइसिंग पावर में मजबूती आती नजर आएगी। मार्जिन में भी सुधार होता दिखेगा। सुदीप ने कहा कि सीमेंट सेक्टर उन्हें बहुत पसंद है। इसमें भी अल्ट्राटेक सीमेंट सुदीप की टॉप पिक है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।