Credit Cards

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में हल्की बढ़त, मार्केट बढ़ कर खुलने पर एक्सपर्ट्स ने इन 5 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Dr Reddy's के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Dr Reddy's का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1270 से 1275 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1262 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1253 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
SBI Card पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 935 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 965 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार चढ़ कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 171.92 अंक या 0.21 प्रतिशत ऊपर 80909.43 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 34.95 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़ कर 24577.45 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1220 शेयर बढ़े। जबकि 422 शेयर गिरे। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, इटरनल, डॉ रेड्डीज, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया और सन फार्मा के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Dr Reddy's

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें डॉ रेड्डीज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1262 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1270 से 1275 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1253 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - SBI Card

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एसबीआई कार्ड पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 935 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 965 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 919 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Interglobe Aviation

आशीष बहेती ने आज के लिए एविएशन कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 5401 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5500 से 5600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Stocks on Broker's Radar: भारती एयरटेल, वोडा आइडिया, टाटा मोटर्स और Embassy REIT के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Jubilant Food

राजेश सातपुते ने आज के लिए फूड डिलीवरी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि जुबिलेंट फूड का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 679 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 669 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - LTIMindtree

सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए आईटी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एलटीआई माइंडट्री का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5138 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5088 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।