Get App

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Tech Mahindra के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Tech Mahindra का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1692 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
Tata Steel पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 138 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 142 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार मजबूती के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 239.20 अंक या 0.31 प्रतिशत ऊपर 76378.17 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 76.95 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 23108.35 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1173 शेयर बढ़े। जबकि 493 शेयर गिरे। निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बीईएल और एमएंडएम के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tech Mahindra

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें टेक महिंद्रा का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1692 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - DLF

राजेश सातपुते ने आज के लिए रियल्टी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि डीएलएफ का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 694 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 715-720 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 680 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Maruti Suzuki

अमित सेठ ने आज के लिए ऑटो सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 12763 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 13100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 12600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Hindalco Share Price मौजूदा स्तर से 30% तक चढ़ सकता है, Q3 में मजबूत नतीजों से ब्रोकरेज फर्म उत्साहित

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tata Steel

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में टाटा स्टील पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 138 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये 142 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 136 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bajaj Finance

चंदन तापड़िया ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बजाज फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 8421 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 8700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 8230 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Gail

शिल्पा राउत ने आज के लिए पीएसयू कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि गेल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 164 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 168 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 159 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2025 9:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।