Get App

India-UK FTA : आज भारत और UK के बीच हो सकता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, इन कंपनियों और सेक्टरों को होगा फायदा

India UK Free Trade Agreement : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत और UK FTA से लिकर सेक्टर को फायदा होगा। स्कॉच व्हिस्की और जिन से इंपोर्ट ड्यूटी तुरंत 150 फीसदी से घटकर 75 फीसदी होगी। अगले 10 साल में स्कॉच व्हिस्की और जिन पर ड्यूटी घटकर 40 फीसदी हो जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 3:16 PM
India-UK FTA : आज भारत और UK के बीच हो सकता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, इन कंपनियों और सेक्टरों को होगा फायदा
India-UK FTA : UK में बनी कार से ड्यूटी 100 फीसदी से घटकर 10 फीसदी होगी। ड्यूटी घटना UK के लिए फायदेमंद होगा

India-UK FTA : बाजार की नजर आज लंदन पर है, जहां आज भारत और UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन हो सकते हैं। इसके लिए PM मोदी लंदन पहुंच चुके हैं। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से भारत की कई कंपनियों को फायदा हो सकता है। मोदी और ब्रिटेन के PM केर स्टार्मर FTA पर आज साइन करेंगे। इन करने के लिए मोदी लंदन पहुंच गए हैं। इस FTA से भारत को UK के बड़े बाजार में पहुंच मिलेगी। भारत UK से आने वाले 90 फीसदी प्रोडक्ट्स से टैरिफ हटाएगा। करीब 99 फीसदी प्रोडक्ट्स को फ्री ड्यूटी एक्सेस मिलेगा। UK की अर्थव्यवस्था को 2040 तक 6.5 अरब डॉलर का बूस्ट मिलेगा।

FTA से लिकर सेक्टर को फायदा

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत और UK FTA से लिकर सेक्टर को फायदा होगा। स्कॉच व्हिस्की और जिन से इंपोर्ट ड्यूटी तुरंत 150 फीसदी से घटकर 75 फीसदी होगी। अगले 10 साल में स्कॉच व्हिस्की और जिन पर ड्यूटी घटकर 40 फीसदी हो जाएगी। ड्यूटी घटना UK के लिए फायदेमंद होगा। FTA डील से यूनाइटेड स्पिरिट्स को फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें