Credit Cards

IndusInd Bank को मिल गया अपना नया सीईओ, इस दिन से संभालेंगे जिम्मेदारी

IndusInd Bank New CEO: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर इंडसइंड बैंक को नया एमडी और सीईओ मिल गया। बैंक ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। बैंक के बोर्ड ने राजीव आनंद को नया एमडी और सीईओ बनाने की मंजूरी दे दी है। जानिए राजीव आनंद का कार्यकाल कब से शुरू होगा और कितने वर्षों के लिए?

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank New CEO: लंबे समय से एमडी और सीईओ की तलाश में जुटे प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक को आखिरकार अपना एमडी और सीईओ मिल गया। बैंक के बोर्ड ने राजीव आनंद के नाम पर मुहर लगाई है।

IndusInd Bank New CEO: लंबे समय से एमडी और सीईओ की तलाश में जुटे प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक को आखिरकार अपना एमडी और सीईओ मिल गया। बैंक के बोर्ड ने राजीव आनंद के नाम पर मुहर लगाई है। इस बात की जानकारी सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बोर्ड ने राजीव आनंद को एमडी और सीईओ कैटेगरी में एडीशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनका कार्यकाल 25 अगस्त, 2025 से शुरू होगा और तीन वर्षों के लिए होगा यानी कि वह अपने पद पर 24, अगस्त 2028 तक अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि अभी इसे बैंक की अगली जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी।

कौन हैं IndusInd Bank के नए सीईओ?

एक्सचेंज फाइलिंग में इंडसइंड बैंक ने कहा कि राजीव आनंद एक्सिस बैंक में डिफ्टी एमडी के तौर पर अपने अनुभवों को लेकर आएंगे, जहां उन्होंने एक्सिस बैंक के होलसेल बैंकिंग बिजनेस को संभाला था। राजीन आनंद वर्ष 2009 में एक्सिस एसेट मैनेजमेंट से फाउंडिंग एमडी और सीईओ के तौर पर जुड़े थे। एसेट मैनेजमेंट की सफलता के बाद उन्होंने रिटल बैंकिंग ऑपरेशन संभाला और इसके लिए उन्होंने एक्सिस बैंक के रिटेल बैंकिंग के प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया। इसके अलावा कॉमर्स ग्रेजुएट और सीए राजीव आनंद एक्सिस बैंक के बोर्ड से भी जुड़े और होलसेल बैंकिंग के प्रमुख बने।


बता दें कि 25 अप्रैल को जब एक्सिस बैंक ने ऐलान किया था कि राजीव आनंद 3 अगस्त को डिप्टी एमडी पद से रिटायर होंगे तो मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि वह इंडसइंड बैंक के सीईओ के लिए मजबूत उम्मीदवार हैं। एक्सिस बैंक के बोर्ड में निदेशक के दौर पर राजीव आनंद का तीन कार्यकाल पूरा हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के इंवेस्टर कॉल में बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा था कि अंदरूनी और बाहरी, दोनों जगहों पर टॉप क्वालिटी के लीडरशिप टैलेंट की पहचान की जा रही है ताकि सीनियर मैनेजमेंट को मजबूत किया जा सके।

कैसी है कारोबारी सेहत?

बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 72% घटकर ₹604 करोड़ पर आ गया। इद दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 14% गिरकर ₹4,640 करोड़ पर आ गई। हालांकि मनीकंट्रोल के पोल में एनालिस्ट्स ने ₹4,279 करोड़ की एनआईआई और ₹559 करोड़ के मुनाफा का अनुमान लगाया था यानी नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 3.13% से बढ़कर 3.64% और नेट एनपीए 0.95% से उछलकर 1.12% पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

इंडसइंड बैंक के शेयर पिछले साल 19 सितंबर 2024 को ₹1498.70 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 59.60% फिसलकर 12 मार्च 2025 को ₹605.40 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। मौजूदा भाव की बात करें तो 4 अगस्त को बीएसई पर यह 2.58% की बढ़त के साथ ₹803.90 पर बंद हुआ था।

10 महीने में 1 लाख तक पहुंच जाएगा सेंसेक्स? मॉर्गन स्टैनली ने शेयर बाजार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।