IndusInd Bank share price : मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक अफेंस विंग को नहीं मिले क्रिमिनल गड़बड़ी के सबूत, करीब 1.5% भागा शेयर

IndusInd Bank share price : इंडसइंड बैंक में क्रिमिनल गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं मिलने की खबर आई है। इस मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक अफेंस विंग (EOW) का बयान आया है। इसमें कहा गया है कि 1950 करोड़ रुपये का यह मामला एक अकाउंटिंग ERROR है

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank share : मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक अफेंस विंग ने कहा है कि 1950 करोड़ रुपये का यह मामला एक अकाउंटिंग ERROR है , कंपनी के किसी पूर्व सीनियर अधिकारी के खिलाफ गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले है

IndusInd Bank share price : कल की तूफानी तेजी के बाद आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। बाजार दिन की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 25900 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में 250 पॉइंट की मजबूती है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी है।

इंडसइंड बैंक में क्रिमिनल गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं 

इस बीच इंडसइंड बैंक में क्रिमिनल गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं मिलने की खबर आई है। इस मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक अफेंस विंग (EOW) का बयान आया है। इसमें कहा गया है कि 1950 करोड़ रुपये का यह मामला एक अकाउंटिंग ERROR है , कंपनी के किसी पूर्व सीनियर अधिकारी के खिलाफ गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले है। CNBC-TV18 की इस EXCLUSIVE खबर के दम पर ये शेयर करीब डेढ़ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।


अगस्त में शुरू हुई थी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की जांच

बता दें कि इसी साल अगस्त में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इंडसइंड बैंक से जुड़े मामले में प्रीलिमिनरी इन्क्वायरी (PE) शुरू की थी। बैंक ने पुलिस को पत्र लिखकर अपने कुछ पूर्व की मैनेजिरियल पर्सन (KMPs) पर अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने को कहा था। EOW ने बैंक के पूर्व CFO के स्टाफ और अकाउंट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। इस साल मार्च में बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में 1,979 करोड़ की अकाउंटिंग गड़बड़ी की बात मानी थी।

स्टॉक की चाल पर एक नजर

इस खबर के बाद आज इस शेयर में तेजी आई है। फिलहाल 11.45 बजे के आसपास ये शेयर 17.55 रुपए यानी 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 882 रुपए के आसपास दिख रहा था। आज का इसका दिन का हाई 892.35 रुपए और दिन का लो 859.05 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,086.55 रुपए और 52 वीक लो 606 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 5,372,669 शेयर के आसपास है। वहीं, इसका मार्केट कैप 68,597 करोड़ रुपए है।

1 हफ्ते में ये शेयर 11.55 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 15.48 फीसदी और 3 महीने में 12.49 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक ये शेयर 8.19 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 16.87 फीसदी की कमजोरी आई है।

 

Commodity call : डॉलर में कमजोरी से मिला सपोर्ट, MCX पर सोने में तेजी, जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।