IT Stocks: आईटी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार 10 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एलटीआईमाइंडट्री और इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी TCS के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसने निवेशकों को मांग में सुधार के शुरुआती संकेत दिया है। TCS ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा।
TCS के शेयरों में दिन के कारोबार के दौरान 6 फीसदी से अधिक तेजी देखी गई और 4,292.65 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद LTIMindtree के शेयरों में 5.02 फीसदी की तेजी देखी गई और इसका शेयर 6,134 रुपये तक पहुंच गए। इसके अलावा टेक महिंद्रा का शेयर 3.95 फीसदी बढ़कर 1,707.65 रुपये, विप्रो का शेयर 3.30 फीसदी बढ़कर 301.95 रुपये और परसिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर करीब 3 फीसदी उछलकर 6,363.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Nifty IT इंडेक्स 4% तक उछला
TCS के नतीजों ने जगाई उम्मीदें
TCS के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की गहरी नजर थी, क्योंकि यह दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली पहली बड़ी आईटी कंपनी थी। कंपनी ने न केवल निवेशकों को अपने मजबूत तिमाही प्रदर्शन से प्रभावित किया, बल्कि मैनेजमेंट ने 2025 और 2026 में भी मजबूत ग्रोथ रहने की उम्मीद जताई है। TCS के मैनेजमेंट ने तीसरी तिमाही में ऑर्डर बुक में मजबूत उछाल और मांग बढ़ने के शुरुआती संकेतों का जिक्र किया।
ब्रोकरेज का क्या है कहना?
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने TCS के मैनेजमेंट के बयान को पिछले 2 सालों का सबसे अच्छा बयान करार दिया है। वहीं जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, "TCS के नतीजे संकेत देते हैं कि आईटी सेक्टर लचीला बना रहेगा।" मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट शाजी नायर ने कहा कि TCS का डिस्क्रेशनरी खर्च में बढ़ोतरी को लेकर दिया गया बयान 2025 के लिए पॉजिटिव आउटलुक तैयार करता है।
बाकी आईटी कंपनियों पर नजर
Infosys, HCL Tech, Wipro और Tech Mahindra जैसी दूसरी प्रमुख आईटी कंपनियां अगले सप्ताह अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली हैं। इन कंपनियों के नतीजे भी उन निवेशकों के लिए अहम होंगे, जो आईटी सेक्टर के भविष्य की संभावनाओं का आकलन करना चाह रहे हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।