JD Cables IPO Listing: हाई क्वालिटी के केबल्स और कंडक्टर्स बनाने वाली जेडी केबल्स के शेयरों की आज BSE SME पर 5% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 127 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹152 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹160.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 5.26% का लिस्टिंग गेन (JD Cables Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹152 (JD Cables Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया। निचले स्तर पर रिकवरी के साथ ही दिन के आखिरी में यह ₹157.90 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 3.88% मुनाफे में हैं।
JD Cables IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
जेडी केबल्स का ₹95.99 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18-22 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 127.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 125.44 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 179.28 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 106.89 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत ₹84.41 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 7,61,600 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹26.00 करोड़ कर्ज हल्का करने, ₹45.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
वर्ष 2015 में बनी जेडी केबल्स पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर के लिए हाई क्वालिटी के केबल्स और कंडक्टर्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पावर केबल्स, कंट्रोल केबल्स, एरियल बंच्ड केबल्स, सिंगल-कोर सर्विस वायर्स के साथ-साथ ऑल एलुमिनियम कंडक्टर, ऑल एलुमिनियम एलॉय कंडक्टर और एलुमिनियम कंडक्टर स्टील रीइंफोर्स्ड जैसे कंडक्टर्स हैं। इसके दो मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स- हावड़ा और हुगली में हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹32 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹4.58 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹22.15 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 147% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹250.70 करोड़ पर पहुंच गई।
इस दौरान कंपनी पर कर्ज पर लगातार बढ़ा है जोकि वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹3.84 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹17.77 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹45.91 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रिजर्व और सरप्लस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में यह ₹1.15 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹17.77 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹45.91 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।