Credit Cards

SBI से Jio Payments Bank के शेयर खरीदेगी Jio Financial Services, अभी इतनी है हिस्सेदारी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) देश के सबसे बड़े बैंक SBI से जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) से 7.9 करोड़ शेयर खरीदेगी। यह खरीदारी 104.54 करोड़ रुपये में होगी। जियो फाइनेंशियल ने आज 4 मार्च को ऐलान किया है कि कंपनी के बोर्ड ने इस खरीदारी के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 6:06 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई Jio Financial Services का कारोबार इंवेस्टिंग और फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सर्विसेज का है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) देश के सबसे बड़े बैंक SBI से जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) से 7.9 करोड़ शेयर खरीदेगी। यह खरीदारी 104.54 करोड़ रुपये में होगी। जियो फाइनेंशियल ने आज 4 मार्च को ऐलान किया है कि कंपनी के बोर्ड ने इस खरीदारी के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 2.69 फीसदी की बढ़त के साथ 206.35 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.51 फीसदी के उछाल के साथ 208.00 रुपये के भाव (Jio Financial Services Share Price) तक पहुंचा था।

Jio Payments Bank में अभी कितनी है Jio Financial की होल्डिंग?

जियो फाइनेंशियल के पास अभी जियो पेमेंट्स बैंक की 82.17 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है। जियो पेमेंट्स बैंक एसबीआई और जियो फाइनेंशियल का ज्वाइंट वेंचर है। एसबीआई से 7.9 करोड़ शेयर खरीदने के बाद जियो पेमेंट्स बैंक पूरी तरह से जियो फाइनेंशियल के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। यह अधिग्रहण आरबीआई की मंजूरी मिलनेके 45 दिनों के भीतर होगा।


कारोबार के बारे में

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का कारोबार इंवेस्टिंग और फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सर्विसेज का है। मई 2024 में कंपनी ने 'जियोफाइनेंस' ऐप का एक पायलट वर्जन पेश किया था जो UPI, डिजिटल बैंकिंग और इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान करता है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग व्यवसाय शुरू करने को लेकर एक वैश्विक इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक इंक के साथ एक साझेदारी का ऐलान किया था।

Oil Stocks: इन दो वजहों से तेल बेचने वाली कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, गिरते मार्केट में भी 6% की तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।