Akzo Nobel को खरीदेगी JSW पेंट्स, 2762.05 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुआ पर्चेज एग्रीमेंट

Akzo Nobel share price : पेंट सेक्टर में एक बड़ी डील हुई है। JSW पेंट ने Akzo नोबेल को 9400 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए करार किया है। Akzo नोबेल के भारतीय प्रोमोटर अपनी पूरी 75 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे। करीब 3415 रुपये के भाव में ओपन ऑफर आएगा। सौदे के बाद Akzo नोबेल 5 फीसदी भागा है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
Akzo Nobel के लिए JSW ओपन ऑफर भी लाएगी। करीब 3415 रुपये के भाव में ओपन ऑफर आएगा। बता दें कि Akzo Nobel के प्रोडक्ट Dulux ब्रांड नेम से बिकते हैं

Akzo Nobel में पूरा हिस्सा खरीदने के लिए JSW पेंट्स ने एक खास करार किया है। इस करार के तहत JSW पेंट्स 2762.05 रुपए प्रति शेयर के भाव पर Akzo Nobel में पूरी हिस्सेदारी खरीद लेगी। यह खरीद करार मौजूदा कीमत से 16 फीसदी डिस्काउंट पर हुआ है। डील की कुल वैल्यू 9,400 करोड़ रुपए संभव है। इस डील के तहत प्रोमोटर पूरी 74.76 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे। Akzo Nobel के लिए JSW ओपन ऑफर भी लाएगी। करीब 3415 रुपये के भाव में ओपन ऑफर आएगा। बता दें कि Akzo Nobel के प्रोडक्ट Dulux ब्रांड नेम से बिकते हैं। सौदे के बाद Akzo नोबेल 5 फीसदी भागा है।

यह डील भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India)  की मंजूरी और  Akzo Nobel के पब्लिक शेयर होल्डरों के लिए लाए जाने वाले अनिवार्य ओपन ऑफर के पूरा होने के अधीन है।

JSW पेंट्स भारत की सबसे तेजी से बढ़ती पेंट कंपनी है। यह 23 अरब अमेरिकी डॉलर के JSW ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत का दिग्गज कारोबारी समूह है। JSW ग्रुप स्टील, सीमेंट, एनर्जी इंफ्रा, ऑटोमोटिव और पेंट सहित बी2बी और बी2सी सेगमेंट के कारोबार में। वही, Akzo Nobel भारत की जानी-मानी डेकोरेटिव और इंडस्ट्रियल पेंट कंपनियों में से एक है। यह नीदरलैंड स्थित डेकोरेटिव पेंट और इंडस्ट्रियल कोटिंग्स सेक्टर की ग्लोबल लीडर अक्ज़ो नोबेल का हिस्सा है।


बाजार के 'रंग'बाज

बाजार में इस सेगमेंट में एशियन पेंट्स, ग्रासिम, JSW पेंट्स, बर्जर पेंट्स,कंसाई नेरोलक,इंडिगो पेंट्स और शालीमार जैसे दूसरे बड़े खिलाड़ी भी हैं। भारत में रंगो का कारोबार 10.5 अरब डॉलर का है जिसके अगले 5 साल में 16.5 अरब डॉलर पर पहुंच जान का अनुमान है। भारत के पेंट बाजार में डेकोरेटिव का हिस्सा 70 फीसदी और इंडस्ट्रियल पेंट का हिस्सा 30 फीसदी है।

डेकोरेटिव पेंट में किसका कितना दबदबा

डेकोरेटिव पेंट्स के बाजार में एशियन पेंट्स की 59 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, बर्जर पेंट्स की हिस्सेदारी 18 फीसदी है। जबकि कंसाई नेरोलक की हिस्सेदारी 6.5 फीसदी है। वहीं, ग्रासिम की हिस्सेदारी 8 फीसदी और अन्य की हिस्सेदारी 8.5 फीसदी है।

पेंट बाजार में ग्रासिम की बड़ी तैयारी है। कंपनी ने इस सेक्टर में कुल 10000 करोड़ रुपए के निवेश का एलान किया है। अभी तक कंपनी 6000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।

 

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 27, 2025 10:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।