जुबिलेंट भरतिया ग्रुप की प्रमोटर भरतिया फैमिली अपनी तीन लिस्टेड कंपनियों- जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड और जुबिलेंट फार्मोवा लिमिटेड में ब्लॉक डील के जरिए शेयर बेच सकती है। CNBC-TV18 के मुताबिक, यह बात मामले की जानकारी रखने वालों से पता चली है। प्रस्तावित शेयर बिक्री में जुबिलेंट फूडवर्क्स के 1.32 करोड़ शेयर, जुबिलेंट इंग्रेविया के 1.2 करोड़ शेयर और जुबिलेंट फार्मोवा के 56 लाख शेयर बेचे जा सकते हैं।
CNBC-Awaaz की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Jubilant FoodWorks में प्रमोटर, 2% हिस्सेदारी की बिक्री 641 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर कर सकते हैं। मॉर्गन स्टेनली इस डील के लिए ब्रोकर होगी। वहीं जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में 7.53% हिस्सेदारी की बिक्री 627.45 रुपये और जुबिलेंट फार्मोवा में 3.5% हिस्सेदारी की बिक्री 1,013 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो सकती है।
डोमिनोज पिज्जा चेन चलाती है Jubilant FoodWorks
जुबिलेंट फूडवर्क्स भारत, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसी लोकप्रिय क्यूएसआर चेन्स को ऑपरेट करती है। वहीं जुबिलेंट इंग्रेविया, लाइफ साइंसेज इंग्रीडिएंट्स और केमिकल्स के बिजनेस में है। जुबिलेंट फार्मोवा फार्मास्यूटिकल्स और कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च सर्विसेज के कारोबार में है। जुबिलेंट फूडवर्क्स का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 93 प्रतिशत बढ़कर ₹49.5 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह ₹25.6 करोड़ था। ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू एक साल पहले से 19.1% बढ़कर ₹1,587 करोड़ हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह ₹1,332.3 करोड़ था।
जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड का शेयर 12 जून को BSE पर 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 667.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 44000 करोड़ रुपये है। शेयर एक महीने में लगभग 11 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 41.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
जुबिलैंट फार्मोवा का शेयर एक महीने में 30 प्रतिशत चढ़ा
जुबिलैंट फार्मोवा लिमिटेड का शेयर BSE पर लगभग 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1125.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 17900 करोड़ रुपये है। शेयर एक महीने में लगभग 30 प्रतिशत उछला है और मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 50.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड का शेयर 0.25 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 680.35 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 10800 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर साल 2025 में अभी तक 17 प्रतिशत नीचे आया है।
जुबिलेंट इंग्रेविया और जुबिलैंट फार्मोवा की वित्तीय स्थिति
जुबिलेंट इंग्रेविया की बात करें तो मार्च 2025 तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुने से अधिक बढ़ा और ₹74.05 करोड़ रहा। एक साल पहले मुनाफा ₹29.25 करोड़ था। हालांकि कुल आय मार्च 2024 तिमाही के ₹1,083.94 करोड़ से घटकर मार्च 2025 तिमाही में ₹1,059.62 करोड़ रह गई।
जुबिलेंट फार्मोवा का मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1928.8 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के रेवेन्यू 1758.6 करोड़ रुपये से 9.67 प्रतिशत ज्यादा है। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 153.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 तिमाही में कंपनी ने 58.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा देखा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।