Kamdhenu Ventures Share: एक महीने में 36% का उछाल, कंपनी की नई वुड कोटिंग्स रेंज लॉन्च करने की तैयारी

पिछले एक महीने में Kamdhenu Ventures के शेयरों में करीब 36 फीसदी की शानदार तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 44 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले करीब डेढ़ साल में इसके निवेशकों को 162 फीसदी का रिटर्न मिला है

अपडेटेड Sep 10, 2024 पर 6:59 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड (Kamdhenu Ventures) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड (Kamdhenu Ventures) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कामधेनु कलर एंड कोटिंग्स लिमिटेड ने एक नई वुड कोटिंग्स रेंज के लॉन्च की घोषणा की है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 10 सितंबर को 2.27 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 49.53 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 1557 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 49.70 रुपये और 52-वीक लो 27.12 रुपये है।

अक्टूबर 2024 लॉन्च होगी Kamdhenu Ventures की नई वुड कोटिंग्स रेंज

नई वुड कोटिंग्स रेंज का लॉन्च अक्टूबर 2024 में होना है। इसे उच्चतम इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। अपने प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए इस लॉन्च के साथ कंपनी अपने कस्टमर्स को प्रीमियम प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएगी। कामधेनु पेंट्स ने अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को 36000 किलोलीटर प्रति वर्ष से बढ़ाकर 49000 किलोलीटर प्रति वर्ष कर दिया है।


इसके अलावा, कामधेनु पेंट्स अपने डीलर नेटवर्क में टिनटिंग मशीनों के अपने नेटवर्क का तेजी के साथ विस्तार कर रही है। यह रणनीतिक कदम ग्राहकों के लिए पहुंच और सर्विस एफिशिएंसी को बढ़ाता है, जिससे उन्हें कस्टमाइज़्ड पेंट सॉल्यूशन तक अधिक सुविधाजनक पहुंच मिलती है।

कामधेनु पेंट्स का पेंट इंडस्ट्री में इनोवेशन का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। कंपनी की डुअल इमल्शन सीरीज, जिसे इसकी अनुभवी R&D टीम द्वारा पेश किया गया है, ने अपनी कॉस्ट-इफेक्टिवनेस और इन्वेंट्री-सेविंग बेनिफिट्स के कारण डीलरों, पेंटिंग कॉन्ट्रैक्टर्स और एंड कस्टमर्स के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। कामधेनु पेंट्स ने हरियाणा में एक नया कार्यालय खोला है। यह नया कार्यालय कंपनी की विस्तार योजनाओं से जुड़ी बढ़ी हुई वर्कफोर्स जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

कैसा रहा है Kamdhenu Ventures के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में कामधेनु वेंचर्स के शेयरों में करीब 36 फीसदी की शानदार तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 44 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 35 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसके अलावा, पिछले करीब डेढ़ साल में इसके निवेशकों को 162 फीसदी का रिटर्न मिला है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2024 6:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।