Credit Cards

KEC International को ग्लोबल मार्केट से मिला 1040 करोड़ रुपये का ऑर्डर, एक साल में 82% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

KEC International ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना 53% की वृद्धि दर्ज की, जो 85.4 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 55.8 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 13.7% बढ़कर ₹5113.3 करोड़ हो गया

अपडेटेड Nov 30, 2024 पर 2:26 PM
Story continues below Advertisement
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को इंटरनेशनल मार्केट्स में कुल ₹1040 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं।

KEC International share: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को इंटरनेशनल मार्केट्स में अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस के तहत कुल ₹1040 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1050.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 27,970 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,094.95 रुपये और 52-वीक लो 575.25 रुपये है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 82 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है।

KEC International को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

KEC इंटरनेशनल ने बताया कि इन ऑर्डर में अमेरिका में ग्राहकों को टावर, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई और कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) रीजन में 220 kV ट्रांसमिशन लाइनों का कंस्ट्रक्शन शामिल है।


KEC इंटरनेशनल के MD और CEO विमल केजरीवाल ने कहा, "हम अपने टीएंडडी कारोबार में लगातार मिल रहे ऑर्डर से खुश हैं। CIS में मिले ऑर्डर ने इस क्षेत्र में हमारी मौजूदगी को बेहतर किया है और हमारे इंटरनेशनल T&D ऑर्डर बुक को और मजबूत किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारी सब्सिडियरी कंपनी, SAE टावर्स ने संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको और ब्राजील में कई ऑर्डर प्राप्त किए हैं, जो अमेरिकी टीएंडडी बाजार में ग्रोथ को दिखाता है। इन ऑर्डर के साथ हमारा YTD ऑर्डर इनटेक अब ₹17300 करोड़ से अधिक हो गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 75% की अधिक है।"

KEC International के तिमाही नतीजे

KEC इंटरनेशनल ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना 53% की वृद्धि दर्ज की, जो 85.4 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 55.8 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 13.7% बढ़कर ₹5113.3 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹4499 करोड़ था। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में EBITDA 16.7% बढ़कर ₹320.2 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹274.4 करोड़ था। EBITDA मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6.1% की तुलना में सितंबर तिमाही में 6.3% रहा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।