Top Bullish Stocks:मेटल और रियल्टी शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। करीब डेढ़ परसेंट चढ़े दोनों सेक्टर इंडेक्स है। टाटा स्टील, NMDC, नाल्को और SAIL 2% से ज्यादा चढ़े है। वहीं रियल एस्टेट में DLF और गोदरेज प्रॉपर्टीज में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। सोने की रिकॉर्ड तेजी के बाद गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक देखने को मिली। मूथूट और मणप्पुरम 3% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने। वहीं बजाज हाउसिंग की लिस्टिंग से पहले कैनफिन होम्स, होम फर्स्ट और LIC हाउसिंग में उछाल देखने को मिली। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
TVS motor: प्रकाश गाबा TVS motor के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2810 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2860रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती की पसंद
indusiand bank: आशीष बहेती indusiand bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1470-1490 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1420 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
can Fin homes: शिप्ला रावत can Fin homes के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 945-960 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 895 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
coal india: प्रशांत सावंत coal india के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 520-525 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 485 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Grasim (Fut)- राजेश सातपुते Grasim के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2725 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2800-2840 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Tracom Stock Brokers के पार्थिक शाह की पसंद
Krishna medical- पार्थिक शाह ने Krishna medical पर पोजिशनल खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि 3300 रुपये के टारगेट इस स्टॉक में देखने को मिल सकते है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।