LG Electronics India Share Price: वर्ष 2008 के बाद सबसे अधिक बोली एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को मिली थी और अब आज इसके शेयरों की धमाकेदार एंट्री ने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। इसके ₹1140 के शेयरों की आज घरेलू स्टॉक मार्केट में 50.4% प्रीमियम पर एंट्री हुई और कंपनी की वैल्यू $1307 करोड़ यानी करीब ₹1.15 लाख करोड़ पर पहुंच गई। इसकी तुलना दक्षिण कोरिया में स्थित इसकी पैरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स से करें तो यह आगे निकल गई क्योंकि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की वैल्यू करीब $1000 करोड़ यानी ₹8800 करोड़ के करीब है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर फिलहाल बीएसई पर ₹1696.05 के भाव पर हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की लिस्टिंग किसी $100 करोड़ यानी $1 बिलियन डॉलर वाले आईपीओ के मामले में वर्ष 2021 में Zomato (अब Eternal) की एंट्री के बाद सबसे बेहतरीन रही है।
क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म का?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और इसका टारगेट प्राइस ₹1780 फिक्स किया है। वैसे बता दें कि आज बीएसई पर इंट्रा-डे में यह ₹1736.40 तक पहुंच ही गया था। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसके बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से प्रीमियम ब्रांड पोजिशनिंग से कई कैटेगरीज में इसकी मार्केट लीडरशिप मजबूत है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कैपेसिटी में बढ़ोतरी, एएमसी, बी2बी विस्तर, और स्थानीयता पर जोर के दम पर वित्त वर्ष 2025-28 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 9.9%, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.9% और मुनाफा 9.3% की रफ्तार से बढ़ सकता है।
एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की बात करें तो इसने ₹1800 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। यह टारगेट प्राइस वित्त वर्ष 2028 की अनुमानित ईपीएस (प्रति शेयर कमाई) के मुकाबले 40 गुना पर है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मजबूत रिटर्न रेश्यो, हायर ओसीएफ (ऑपरेटिंग कैश फ्लो) कंवर्जन और लोकलाइजेशन पर रणनीतिक फोकस के चलते यह हायर मल्टीपल पर ट्रेड होना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि देश का होम एप्लाएंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट (मोबाइल फोन छोड़कर) कैलेंडर वर्ष 2024 से 2029 के बीच सालाना 14% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इसका फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है।
IPO को मिला था शानदार रिस्पांस
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। इसे जो रिस्पांस मिला, उसने वर्ष 2022 में एलआईसी के ₹20,557 करोड़, पेटीएम के ₹18,300 करोड़ और जोमैटो (अब एटर्नल) के ₹9,375 करोड़ के आईपीओ को लेकर मांग को पछाड़ दिया। कंपनी का वैल्यूशन $873 करोड़ के टारगेट से अधिक पहुंच गया और यह इसकी लिस्टेड पियर के मुकाबले काफी अधिक है। व्हर्लपूल की वैल्यू करीब $167 करोड़, वोल्टास की $516 करोड़ और हैवेल्स की $1042 करोड़ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।