Get App

बाजार सपाट बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

Paytm के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 925 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Paytm के शेयर में 945/955 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 915 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 4:13 PM
बाजार सपाट बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास
Akums Drugs पर SMIFS के शरद अवस्थी ने 570 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ सपाट बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो यूनियन बैंक, गोदरेज कंज्यूमर्स, फिनिक्स मिल्स, पीएनबी और फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं सीडीएसएल, यस बैंक, कैम्स, पेटीएम और प्रेस्टीज एस्टेट्स में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि आयनॉक्स विंड, एमफैसिस, परसिस्टेंट सिस्टम्स, चोला इनवेस्टमेंट और हीरो मोटोकॉर्प में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि नायका, कल्याण ज्वेलर्स, आईआईएफएल फाइनेंस, सीजी पावर और बिड़लासॉफ्ट में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पेटीएम, इंडियन बैंक और अकम्स ड्रग्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः LIC Housing Finance

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि LIC Housing Finance के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 610 के स्ट्राइक वाली कॉल 15 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 22 से 28 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Paytm Future

Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Paytm के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 945/955 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 915 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 925 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें