Get App

चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

Macrotech Developers के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल 28 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 14 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 11:35 AM
चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई
Jubilant Ingrevia पर मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 759 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटती हुई दिखाई दी। निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23700 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी एक परसेंट से ज्यादा का उछाल नजर आया। दूसरी तरफ डर का इंडेक्स INDIA VIX 7% नीचे फिसल गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने मैक्रोटेक डेवलपर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने डीएलएफ पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी बैंक पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने जुबिलेंट इनग्रेविया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Macrotech Developers

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Macrotech Developers के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 28 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 14 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः DLF

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने DLF में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि DLF में 846 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 855 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 834 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें