Top 4 Intraday Stocks: बाजार में लगातार छठे सत्र में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25150 के करीब पहुंचा। RIL, ICICI बैंक और M&M ने बाजार को सपोर्ट किया। बैंक निफ्टी में थोड़ा दबाव लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक कायम है। वहीं INDIA VIX डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने मैक्रोटेक डेवलपर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने फिनिक्स मिल्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए बजाज ऑटो पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने विनती ऑर्गेनिक्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Macrotech Developers
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Macrotech Developers के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1480 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 51.40 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 70/78 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 34 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Phoenix Mills पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Phoenix Mills में 1660 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1700/1740 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1639 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bajaj Auto
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Bajaj Auto पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Auto में 8725 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 8800/8850 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 8610 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Vinati Organics
Mirae Asset Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Vinati Organics का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Vinati Organics के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1896 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 2100 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)