Marico Dividend : FMCG सेक्टर की कंपनी मैरिको लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बोर्ड ने आज 27 फरवरी को 6.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी। हालांकि, कंपनी के इस फैसले का स्टॉक में खास असर नहीं दिखा। यह शेयर आज BSE पर 0.44 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 523.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 67 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। स्टॉक का 52-वीक हाई 595 रुपये और 52-वीक लो 462.95 रुपये है।
कब है Marico डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट
मैरिको लिमिटेड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 मार्च तय की है। पात्र निवेशकों को 28 मार्च तक पेमेंट प्राप्त होगा। इससे पहले, कंपनी ने 2023 में दो डिविडेंड की घोषणा की थी। इनमें नवंबर 2023 में 3 रुपये प्रति शेयर और उसी वर्ष मार्च में 4.50 रुपये का एक और अंतरिम डिविडेंड शामिल था।
कैसे रहे Marico के तिमाही नतीजे
पिछले महीने मैरिको लिमिटेड ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 16 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो कि 386 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 333 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 2,422 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को में 2,470 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
कैसा रहा है Marico के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में मैरिको लिमिटेड के शेयरों ने महज 1 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 6 फीसदी गिर गया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 6 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में यह शेयर 56 फीसदी चढ़ा है।