Top 4 Intraday Stocks: बाजार में दूसरे दिन भी खरीदारी का मूड देखने को मिला। निफ्टी करीब 125 प्वाइंट की बढ़त के साथ 23850 के पार निकला। इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और M&M ने भी बाजार में जोश भरा। बैंक निफ्टी फ्लैट कारोबार करता नजर आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने बजाज फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने इंटरग्लोब एविएशन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए अशोक लीलैंड पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने नारायण हेल्थ पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Finance
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Bajaj Finance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 7200 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 194 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 220 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 170 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Interglobe Aviation में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Interglobe Aviation में 4598 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 4700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4470 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Ashok Leyland
Trader & Market Expert अमित सेठ ने Ashok Leyland पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Ashok Leyland में 226 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 232 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 222 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Narayana Health
Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से Narayana Health का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Narayana Health के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1309 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1750 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)