Credit Cards

ऑल टाइम हाई के करीब बाजार, म्यूचुअल फंड्स ने इन लॉर्ज कैप शेयरों में की मुनाफावसूली, क्या इनमें से कोई है आपके पास?

अब तक आई तेजी को देखते हुए फंड मैनेजर अब सतर्क नजर आ रहे हैं। उनको लगता है कि इतनी तेजी के बाद अब कभी भी बड़ी मुनाफावसूली हो सकती है। ऐसे में हाल के दिनों में म्युचुअल फंड प्रबंधकों ने अपनी इक्विटी होल्डिंग में कटौती की है । यहां हम ऐसे 10 टॉप लार्जकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें पिछले दो महीनों में सक्रिय म्यूचुअल फंड स्कीमों (नेट) ने सबसे ज्यादा बिकवाली की है

अपडेटेड Jun 15, 2023 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
पिछले दो महीने में एचसीएल टेक 11 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 180 स्कीमों में शामिल था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पिछले दो महीनों से घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई से केवल 1-2 कदम दूर हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि एफआईआई की तरफ से हो रही खरीदारी, बेहतर मैक्रो आंकड़े और कंपनियों की कमाई में मजबूती इस तेजी की वजह हैं। अब तक आई तेजी को देखते हुए फंड मैनेजर अब सतर्क नजर आ रहे हैं। उनको लगता है कि इतनी तेजी के बाद अब कभी भी बड़ी मुनाफावसूली हो सकती है। ऐसे में हाल के दिनों में म्युचुअल फंड प्रबंधकों ने अपनी इक्विटी होल्डिंग में कटौती की है । यहां हम ऐसे 10 टॉप लार्जकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें पिछले दो महीनों में सक्रिय म्यूचुअल फंड स्कीमों (नेट) ने सबसे ज्यादा बिकवाली की है। ये आंकड़े 31 मई, 2023 तक के हैं। स्रोत: एसीईएमएफ।

    आइए डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर

    Wipro:पिछले दो महीने में विप्रो 17 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 48 स्कीमों में शामिल था।


    Tata Steel:पिछले दो महीने में टाटा स्टील 16 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 144 स्कीमों में शामिल था।

    Cipla:पिछले दो महीने में सिप्ला 15 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 148 स्कीमों में शामिल था।

    Ambuja Cements:पिछले दो महीने में अंबुजा सीमेंट्स 14 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 88 स्कीमों में शामिल था।

    Maruti Suzuki India:पिछले दो महीने में मारुति सुजुकी 14 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 244 स्कीमों में शामिल था।

    Hindalco Industries:पिछले दो महीने में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 13 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 168 स्कीमों में शामिल था।

    Kotak Mahindra Bank:पिछले दो महीने में कोटक महिंद्रा बैंक 12 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 183 स्कीमों में शामिल था।

    UPL:पिछले दो महीने में यूपीएल 12 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 39 स्कीमों में शामिल था।

    ट्रेड स्पॉटलाइट: KEI इंडस्ट्रीज, टानला प्लेटफार्म और APL में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति ?

    Avenue Supermarts:पिछले दो महीने में ये स्टॉक 11 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 101 स्कीमों में शामिल था।

    HCL Technologies:पिछले दो महीने में एचसीएल टेक 11 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 180 स्कीमों में शामिल था।

    State Bank Of India:पिछले दो महीने में एसबीआई 11 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 343 स्कीमों में शामिल था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।