Credit Cards

Market Deep Correction : जो करेक्शन होना था वो हो चुका, निफ्टी 27300-27400 की चाल के लिए तैयार

Stock picks : सुशील ने कहा की लार्ज कैप आईटी में टीसीएस में बड़ा करेक्शन हो गया है। अब इस स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है। इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा से सख्त परहेज करने की सलाह है

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
सुशील का कहना है कि आईटी के कुछ शेयरों को छोड़ दें तो बाजार में अब चौतरफा तेजी के संकेत हैं। ऑटो में टाटा मोटर्स 50 फीसदी भाग सकता है। लोकिन मारुति, बजाज ऑटो और हीरो मोटो में करेक्शन संभव है

Stock market: बाजार के टेक्निकल्स पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि नए हाई की संभावना को दिमाग में रखते हुए हमें अभी फिलहाल निफ्टी में 25200 के लिए प्ले करना है। 25200 से ऊपर की यात्रा पर जो एडिशनल पैटर्न मिलेगा उससे नए हाई के लिए हमारा कन्विक्शन बढ़ेगा। इससे ही पता चलेगा का वर्तमान मूव ही 27000 की ओर जायेगा। या फिर एक करेक्शन के बाद नया हाई दिखेगा। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि निफ्टी जल्द ही 27300-27400 का स्तर छूता दिख सकता है।

आईटी शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा की लार्ज कैप आईटी में टीसीएस में बड़ा करेक्शन हो गया है। अब इस स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है। इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा से सख्त परहेज करने की सलाह है। सिगनल मिला तो इनको बढ़ते निफ्टी को सामने शॉर्ट करने में भी नहीं हिचकेंगे। लेकिन एलटीआई माइंड ट्री,एलटीटीएस (L&T Technology Services), एम्फेसिस जैसे छोटे मझोले शेयरों में खरीदारी की सलाह है। हालांकि कोफोर्ज में बिकवाली की राय है।

सुशील केडिया ने अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए कहा कि उनको पीएसयू और पीएसयू में भी डिफेंस शेयर काफी अच्छे लग रहे हैं। कोचीन शिपयार्ड में सुशील को यहां से तीन गुना होने की उम्मीद दिख रही है। इसी तरह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बीईएल,बीएचईएल और पीएसयू बैंक कभी भी एकाएक तेजी दिखा सकते हैं।


Q2 नतीजों पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट, आइए देखते कौन से सेक्टर चमके, कौन रहे बेहाल

टेलीकॉम शेयरों में सुशील केडिया को भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अच्छे लग रहे हैं। उनका कहना है कि भारती एयरटेल अब नया हाई लगाने को लिए तैयार है। वोडफोन आइडिया तो अब 20 रुपए तक जाता दिख सकता है लेकिन वोडा फोन में छोटी पोजीशन लेने की ही सलाह होगी। इंडस टॉवर में भी अब नई चाल शुरू हो गई है।

सुशील का कहना है कि आईटी के कुछ शेयरों को छोड़ दें तो बाजार में अब चौतरफा तेजी के संकेत हैं। ऑटो में टाटा मोटर्स 50 फीसदी भाग सकता है। लोकिन मारुति, बजाज ऑटो और हीरो मोटो में करेक्शन संभव है। आईटीसी में भी 30 फीसदी की तेजी संभव है। एचयूएल भी अब 3000 रुपए के पार जाता दिख सकता है। एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट में भी सुशील को 30-35 फीसदी की तेजी दिख रही है। सुशील का कहना है कि अब बहुत से शेयरों में अच्छा पैसा बन सकता है जो डीप करेक्शन होना था वो हो चुका अब बाजार फिर से रफ्तार पकड़ेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।