Credit Cards

बाजार में लौटी तेजी, आज के टॉप इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

आज इंट्राडे में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है।

अपडेटेड Dec 07, 2021 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
करेंट मार्केट पैटर्न पिछले हफ्ते के अपसाइड बाउंस बैंक के बाद अब डाउनवर्ड रिवर्सल की ओर संकेत कर रहा है।

शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद सोमवार को भी भारतीय बाजारों में कमजोरी रही और ये कल भी सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। Nifty 50 कल 284 अंको की गिरावट के साथ 16,912 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 949 अंक गिरकर 556,747 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी कल 461 अंक गिरकर 35,735 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार जानकारों का कहना है करेंट मार्केट पैटर्न पिछले हफ्ते के अपसाइड बाउंस बैंक के बाद अब डाउनवर्ड रिवर्सल की ओर संकेत कर रहा है। डेली और वीकली चार्ट पर लोवप टॉप और लोअल बॉटम जैसे निगेटिव चार्ट पैटर्न कायम हैं और 17,489 का हालिया स्विंग हाई इस क्रम का नया लोअर टॉप माना जा सकता है। इसको ध्यान मे रखते हुए लगता है कि निफ्टी एक नया लोअर बॉटम (16,782 के नीचे) बना सकता है।

आज इंट्राडे में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। एक पुल बैक रैली के बाद पिछले लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है और ये अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 16,700 की तरफ जाता दिख सकता है। अगर यहां से निफ्टी में कोई उछाल आता है तो इसको 17,080 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।


आज के टॉप इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बागड़िया की की इंट्राडे कॉल

REC: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -136 -138 रुपए, स्टॉप लॉस- 129 रुपए

BEL:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -215 रुपए, स्टॉप लॉस- 201 रुपए

GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल

Info Edge or NAUKRI: खरीदें -5625 रुपए, लक्ष्य -5690 -5744 रुपए, स्टॉप लॉस -5588 रुपए

ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल

Axis Bank: बेचें - 670 रुपए, लक्ष्य- 650 रुपए, स्टॉप लॉस -690 रुपए

BHEL: खरीदें -60, लक्ष्य - 65 रुपए, स्टॉप लॉस -58 रुपए

Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल

Aro Granite Industries: खरीदें -76.50 रुपए, लक्ष्य -84 रुपए, स्टॉप लॉस - 73 रुपए

Tradingo के पार्थ न्याति की इंट्राडे कॉल

Apollo Hospitals: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -5400 रुपए, स्टॉप लॉस - 5199 रुपए

Carborundum Universal: खरीदें -918, लक्ष्य- 940 रुपए, स्टॉप लॉस -905 रुपए

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।