
Stock market : इस महीने 6 फीसदी चढ़ने के बाद आज निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 160 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 25700 के पास कारोबार कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 550 अंक से ज्यादा फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज साथ नहीं दे रहे हैं। डिफेंस उपकरण के खरीद की मंजूरी के बाद डिफेंस शेयर दौड़े हैं। भारत डायनेमिक्स और BEL में जोश दिख रहा है। साथ ही एल्युमिनियम में आई तेजी से HINDALCO, NALCO और वेदांता चमके हैं।
ऐसे में कमाई वाले सेक्टर्स और शेयर्स पर बातचीत करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि बाजार पर अभी भी उनका व्यू पॉजिटिव ही है। बाजार के लिए सारे फेस्टिव फैक्टर पॉजिटिव रहे हैं। इसके साथ ही जियोपोलिटिकल और टैरिफ की स्थिति में भी सुधार आ रहा है। उम्मीद है कि नवंबर के अंत तक भारत और अमेरिकी के बीच कोई ट्रे़ड डील हो सकती है। ये बाजार के लिए बहुत ही जबरदस्त पॉजिटिव साबित होगा।
उन्होंने आगे कहा की बाजार में ग्लोबल न्यूज फ्लो को लेकर कुछ समस्याएं हैं और रहेंगी भी। लेकिन अब भारत को लेकर विदेशी निवेशकों का मूड थोड़ा चेंज हो गया है। इस बिकवाली थोड़ी थमी है। थोड़ी बहुत कवरिंग भी देखने को मिल रही है। उनकी तरफ से थोड़ी बहुत खरीदारी भी आ रही है। विदेशी निवेशक आईपीओ में तो पैसा लगा ही रहे थे, लेकिन आगे आने वाले दिनों में सेकेंडरी मार्केट में भी इनकी तरफ से बड़ा निवेश आता दिख सकता है।
सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है कि इन सब बातों को ध्यान में रखें तो लगता है की बाजार में पॉजिटिव मूड बना रहेगा। हालांकि थोड़े बहुत कंसोलीडेशन और वोलैटिलिटी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और ये मार्केट के हित के लिए भी ठीक है। दूसरी तिमाही के नतीजे भी अनुमान से अच्छे रहे है। इसका फायदा भी बाजार को मिलेगा।
नए संवत के लिए अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि उनकी भारती एयरटेल में खरीदारी की सलाह है। इस वित्त वर्ष के अंत के पहले एक बार फिर टैरिफ में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे कंपनी मुनाफे में बढ़ेत होगी। एजीआर पर वोडाफोन को राहत मिलने की उम्मीद है। इससे एयरटेल को भी इनडायरेक्ट तरीके से फायदा होने की उम्मीद है क्यों कंपनी के अपने भी एजीआर इश्यू हैं। एयरटेल को वर्तमान लेवल पर 1 साल के नजरिए से खरीदने की सलाह है।
सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट पर सुदीप बंद्योपाध्याय का रुख पॉजिटिव है। कंपनी के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी की डिमांड और सप्लाई की स्थिति काफी अच्छी है। इसके चलते उत्तर भारत में सीमेंट कंपनियों की प्राइसिंग पावर काफी मजबूत हुई है। 1 साल के नजरिए से इस शेयर में भी उनकी खरीदारी की सलाह है। कैपिटल गुड्स में एलएंडटी सुदीप बंद्योपाध्याय का पसंदीदा शेयर है। इसके अलवा एबीबी और सीमेंस भी उनको अच्छे लग रहे हैं। लेकिन उनका ये भी कहना है कि वर्तमान स्तरों पर इन शेयरों के वैल्यूएशन महंगे लग रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।