03:35 PM
03:35 PM
बाजार की शुरुआत आज नए रिकॉर्ड स्तर पर हुई। इंट्राडे में निफ्टी 17200 के पार भी निकला लेकिन कारोबारी के आधे दिन में बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
कारोबार के अंत मे सेसेंक्स 214.18 अंक यानी 0.37 फीसदी की टूटकर 57,338.21 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 55.95 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट 17,076.25 के स्तर पर बंद हुआ।
03:20 PM
डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज CITY UNION BANK के स्टॉक में Fund buying देखने को मिली है। Dealers को लगता है कि इस स्टॉक में 165-170 के levels नजदीकी target के रूप में देखने को मिल सकते हैं। इसमें आज 5 प्रतिशत का Open interest के साथ fresh longs बनते दिखे हैं।
लार्ज कैप के रूप में डीलिंग रूम्स मे DLF पर पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी गई। Dealers इस समय real estate stocks पर positive नजरिया बनाये हुए हैं। Dealers को उम्मीद है कि इसमें 340-350 रुपये के positionally स्तर देखने को मिल सकते हैं। आज के दिन HNIs buyers द्वारा real estate stocks में खरीदारी होती हुई नजर आई है।
03:00 PM
आज के मिडकैप स्टॉक के रूप में डीलर्स ने APTUS में खरीदारी की राय दी है। Dealers को इस स्टॉक में 425 रुपये के levels दिखने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आज NBFC stocks में खरीदारी होते हुए दिखी है। वहीं कंपनी द्वारा उसके लोन बुक में High growth दिखने की उम्मीद है।
02:52 PM
Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि सितंबर में देश में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त महीने में मानसून की बारिश औसत से 24 फीसदी कम हुई है। हालांकि, सितंबर में बारिश सामान्य से अधिक होने की उम्मीद है। IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्र ने बुधवार को कहा कि सितंबर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है।
मोहपात्र ने कहा कि मानसून की कमी अब नौ प्रतिशत पर है और सितंबर के दौरान अच्छी बारिश के कारण इसके और कम होने की उम्मीद है। अगस्त से पहले जून में भी सात फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी। देश में अगस्त में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई, लेकिन सितंबर में बारिश सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है।
02:45 PM
NUVOCO VISTAS। CRISIL ने लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाई है। आउटलुक निगेटिव से स्टेबल किया है।
02:30 PM
L&T REALTY ARM MD। 1 साल में 40-50 लाख स्कयावर फूट के प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना है। प्रॉपर्टी कीमतों में जल्द बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऑफिस स्पेस के लिए डिमांड प्री-कोविड लेवल के 70-80% तक पहुंची है। ऑफिस स्पेस डिमांड प्री-कोविड लेवल के 75-80% पर है।
02:20 PM
EQUITAS SFB। Google Pay पर Digital Fixed Deposits सेवा लॉन्च की है। Google Pay पर Digital FD सेवा लॉन्च की है।
02:10 PM
Ami Organics IPO: पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानिए क्या चल रहा है GMP
Ami Organics IPO: स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली इस कंपनी का इश्यू आज 1 सितंबर को खुला। इश्यू खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। 1 सितंबर को दोपहर तक Ami Organics का इश्यू 1.26 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी रिटेल इनवेस्टर्स की है।
कंपनी ने IPO में 65.42 लाख इक्विटी शेयर जारी किए थे जिसके लिए अब तक 82.68 लाख बोलियां लग चुकी हैं। रिटेल इनवेस्टर्स इस IPO में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। दोपहर तक रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.60 गुना भर चुका है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल का पोर्शन 31 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से में अब तक 1.39 गुना बुकिंग हो चुकी है।
02:00 PM
प्रॉपर्टी शेयरों में भी जोरदार खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। Oberoi Realty 11% से ज्यादा के उछाल के साथ LIFE HIGH पर पहुंचा है। वहीं Lodha, Sobha, और Kolte Patil में भी 4 से 5% का उछाल देखने को मिल रहा है।
01:52 PM
Capital Goods शेयरों में तूफानी तेजी जारी है।BSE CG INDEX नए शिखर पर पहुंचा है। VOLTAS में 5% का उछाल देखने को मिल रहा है जबकि L&T और HAVELLS ने भी LIFE HIGH बनाया है।
01:45 PM
GDP के बाद GST के आंकड़े भी ECONOMY में जोरदार RECOVRY के संकेत दे रहे हैं। अगस्त में GST वसूली 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपए रही है। पिछले साल के मुकाबले 30% ज्यादा कलेक्शन रहा है।
01:35 PM
Axis सिक्योरिटीज के राजेश पालविया की राय
Axis सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि निफ्टी में अगस्त सीरीज में अच्छी बढ़त देखने को मिली। इसकी वजह से आईटी सेक्टर में भी तेजी नजर आई है। आईटी सेक्टर के कई स्टॉक्स में अब मुनाफावसूली देखने को मिल रही है लिहाजा बाजार में थोड़ा हेल्दी करेक्शन आ सकता है। लेकिन अभी भी निफ्टी में खरीदारी का मूड बन रहा है लिहाजा निफ्टी में गिरावट पर 17070 के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए।
बैंक निफ्टी आज अच्छा परफॉर्म कर रहा है इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है लिहाजा इसमें भी 36550-36500 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 37100 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
01:26 PM
D-Street Buzz:11 Sensex स्टॉक्स ने हिट किया 52-वीक हाई, बाजार में क्या हो निवेश रणनीति
आज के कारोबार में इंट्रा डे में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने 52 वीक का नया हाई लगाया है। इसमें Asian Paints, Axis Bank, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Bharti Airtel, Hindustan Unilever, ICICI Bank, Larsen & Toubro, TCS, Titan and UltraTech Cement शामिल हैं।
समग्र रूप से देखें तो BSE पर भी तक अलग सेक्टरों से संबंधित 180 शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का हाई छुआ है। इनमें Dabur, Divis Labs, DMart, Havells, IRCTC, Tata Consumer Products and Larsen & Toubro Infotech शामिल हैं।
आज सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश 57,918.71 और 17,225.75 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। बीएसई मिड कैप इंडेक्स ने भी इंट्रा डे 24059.65 का और स्माल कैप ने भी 27117.76 का इंट्रा डे हाई बनाया।
01:16 PM
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पावर प्लांट को कोल इंपोर्ट छूट मिल सकेगी । ब्लेंडिंग के लिए कोल इंपोर्ट छूट मिल सकेगी। घरेलू,इंपोर्टेड कोल मिलाकर इस्तेमाल संभव है। ब्लेंडिंग के लिए कोल इंपोर्ट पर शिकंजा कसा था। PPA यानी Power Purchase Agreement के बावजूद एक्सचेंज में बिजली बेचने की छूट मिली है। कंपनियों को बिजली बेचने की छूट मिल सकती है।
01:10 PM
बाजार की बड़ी बातें
बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद ऊपरी स्तरों से फिसला है। निफ्टी ऊपर से 140 अंक गिरकर 17100 के नीचे आया है। वहीं निफ्टी बैंक में तेजी जारी लेकिन ऊंचाई से 350 अंक फिसला है। इधर मिडकैप में पार्टी आज भी जारी, इंडेक्स 0.25% ऊपर कारोबार कर रहा है। मिडकैप में रियल्टी, फार्मा, FMCG शेयर ऊपर नजर आ रहा है।
01:00 PM
TATA Motors AUGUST AUTO SALES (YoY)। सालाना आधार पर कंपनी की कुल बिक्री 36,505 से बढ़कर 57,995 यूनिट रही है जबकि घरेलू बिक्री 53% बढ़कर 54,190 पर रही है। कंपनी ने अगस्त में 1000 से ज्यादा EVs बेचे।
12:53 PM
MARUTI AUGUST AUTO SALES (YoY)। अगस्त में कुल बिक्री 1.3 लाख यूनिट रही है जबकि एक्सपोर्ट 7,920 से बढ़कर 20,619 यूनिट रही है। कुल बिक्री 4.8% बढ़कर 1.30 Lk यूनिट रही है जबकि कुल बिक्री 1.24 Lk से बढ़कर 1.30 Lk यूनिट पर रही है। हालांकि सालाना आधार पर घरेलू PV बिक्री 8.7% गिरकर 1,03,187 यूनिट पर रही है। LCV बिक्री 12.9% बढ़कर 2,588 यूनिट रही है।
12:45 PM
M&M AUGUST AUTO SALES (YoY)। अगस्त में कुल ट्रैक्टर बिक्री 21,360 यूनिट रही है। ट्रैक्टर बिक्री 21,360 यूनिट रहा है जबकि इसके 23,462 पर रहने का अनुमान था। पैसेंजर वाहन बिक्री 17% बढ़कर 15,973 यूनिट पर रही है। एक्सपोर्ट 172% बढ़कर 3,180 यूनिट पर रही है जबकि ट्रैक्टर बिक्री 24,458 से घटकर 21,360 यूनिट रही है। अगस्त में कुल बिक्री 30,585 यूनिट रही है।
12:35 PM
फर्टिलाइजर मिनिस्टर की विभाग के अधिकारियों साथ बैठक होगी। बैठक में MECL अधिकारी भी शामिल हुए है। DAP के लिए Phosphatic माइनिंग पर चर्चा होगी। बैठक में NRSC और GSI के अधिकारी भी शामिल है। Phosphatic माइनिंग से कंपनियों की इंपोर्ट निर्भरता कम हो सकेगी।
12:25 PM
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले शेयरों सहित F&O सेगमेंट में 8 स्टॉक्स शामिल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अगले महीने से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में आठ नए स्टॉक्स को ट्रेडिंग के लिए शामिल करने की जानकारी दी है। इनमें शेयर मार्केट के माहिर इनवेस्टर कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग वाला डेल्टा कॉर्प भी है।
डेल्टा कॉर्प के अलावा F&O में शामिल किए जा रहे स्टॉक्स एबॉट इंडिया लिमिटेड, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स, डालमिया भारत लिमिटेड, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड, JK सीमेंट लिमिटेड, ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड हैं।
झुनझुनवाला के पास डेल्टा कॉर्प में 4.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास भी इस कंपनी में जून तिमाही के अंत में 3.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
12:15 PM
एल्युमिनियम में चमक
LME में एल्युमिनियम 10 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। बेहतर डिमांड, शिपिंग में दिक्कतों से सहारा मिल रहा है। तंग सप्लाई, खपत बढ़ने की संभावना से एल्युमिनियम में तेजी देखने को मिल रही है।
12:03 PM
क्रूड में मजबूती
OPEC+ की आज होने वाली बैठक पर बाजार की नजर है। OPEC+ उत्पादन 4 लाख बैरल बढ़ा सकता है। चीन के क्रूड इंपोर्ट में फिर तेजी आने लगी है। गल्फ ऑफ मेक्सिको में उत्पादन फिर बहाल होने लगा है।
11:53 AM
IIFL सिक्योरिटीज की बाजार पर राय
संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि मैं 4-5 दिनों से कह रहा हूं कि सितंबर के महीने में मिडकैप्स और बैंकिंग स्टॉक्स में रैली दिखेगी जिसका नजारा आज बाजार ने सबको दिखाया है। उन्होंने कहा उनके द्वारा सुझाये गये REC, ICICI Bank, Chola Finance, Bhartat Forge, DLF जैसे स्टॉक्स में अच्छी तेजी नजर आई है निवेशक चाहें तो इनमें प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि रुपये की मजबूती और डॉलर की कमजोरी के चलते मेटल और आईटी में प्रॉफिट बुकिंग दिखाई देगी जबकि रियल इस्टेट, बैंक और ऑटो सेक्टर में बड़ी खरीदारी देखने को मिलेगी।
11:42 AM
Yes Bank के शेयर आज सुबह 11.07 मिनट पर 0.46% ऊपर 10.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। अगर आपने भी Yes Bank के शेयरों में पैसा लगाया है या लगाने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि Yes Bank के शेयरों पर एनालिस्ट्स की क्या राय है।
Centrum Broking के टेक्निकल और डेरिवेटिव इक्विटी रिसर्च के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट निलेश जैन ने कहा कि Yes Bank के शेयर नेगेटिव सेंटीमेंट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
जैन ने कहा कि Yes Bank के शेयरों ने अपने बड़े सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है। इसका यह सपोर्ट लेवल 11.10 रुपए पर था। लंबे समय तक कंसॉलिडेशन के बाद Yes Bank के शेयरों में यह ब्रेकडाउन आया है।
11:32 AM
कल के कारोबार में बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल और एशियन पेंट ने शानदार तेजी दिखाई थी। Bajaj Finance और Apollo Hospitals कल के कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा भागे थे। वहीं एशियन पेंट ने 3 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 52-वीक का नया हाई छुआ था।
Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद की इन शेयरों पर निवेश सलाह
मजहर मोहम्मद की राय है कि पोजीशन ट्रेडर्स इस शेयर में बनें रह सकते हैं। अब इस शेयर में नई खरीद तभी करनी चाहिए जब इसमें 3,150 रुपए के आसपास की कोई डिप मिले। नई खरीद के लिए 3,100 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं।
जिनके पास ये शेयर हैं उनको सलाह है कि 5,250–290 लेवल के आसपास मुनाफा वसूल लें। 4,750 के नीचे का स्टॉपलॉस बनाएं रखें। इस शेयर के लिए अब 5,250–290 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। इस लेवल के टूटने के बाद ही इसके और ऊपर जानें की संभावना दिखती है।
इस स्टॉक में अभी भी तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। पोजीशनल ट्रेडर्स को सलाह है कि वे इस स्टॉक में क्लोजिंग बेसिस पर 6,890 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर इसमें बनें रहें।
11:25 AM
Gold price: गोल्ड का प्राइस बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरा। MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 47,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सिल्वर फ्यूचर्स में भी 0.33 प्रतिशत की कमी आई और यह 63,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने का असर गोल्ड के प्राइस पर पड़ रहा है।
देश में गोल्ड के प्राइस में 10.75 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी और 3 प्रतिशत GST शामिल होता है। रुपये के मजबूत होने से डॉलर में इम्पोर्ट किए जाने वाले गोल्ड के प्राइस में कमी आती है। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के प्राइसेज फ्लैट रहे। स्पॉट गोल्ड 1,813.93 डॉलर प्रति औंस पर था।
11:15 AM
Rakesh Jhunjhunwala portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो से इनवेस्टर्स ये अंदाजा लेते हैं कि किसी शेयर की चाल आगे क्या रह सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि राकेश झुनझुनवाला ने किसी शेयर में निवेश कर दिया तो वह गिरेगा नहीं। दूसरे रिटेल इनवेस्टर्स की तरह राकेश झुनझुनवाला को भी घाटा उठाना पड़ता है। हाल ही में एक शेयर से दिग्गज निवेशक को घाटा हुआ है और ये शेयर है Fedral Bank का।
पिछले एक महीने में Fedral Bank के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें निवेश किया जा सकता है और शॉर्ट टर्म में इसके शेयर 90 रुपए का लेवल छू सकते हैं।
1 सितंबर को Fedral Bank के शेयरों में तेजी लौटी और सुबह 10.32 बजे यह 2.03% ऊपर 83 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।
11:02 AM
जानिए अपने शहर में तेल के भाव
Petrol Diesel Price: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल के दाम 15 पैसे घटकर 101.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल में भी 15 पैसे दाम करके 88.77 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.33 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 101.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 99.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.38 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में भी पेट्रोल डीजल सस्ता हो गया है। यहां पेट्रोल के दाम 104.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.19 रुपये प्रति लीटर हैं।
देश के चारो मेट्रो शहरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है।
10:52 AM
VST TILLERS TRACTORS। सालाना आधार पर अगस्त में कुल ट्रैक्टर बिक्री 897 से घटकर 734 यूनिट रही है जबकि अगस्त में Power Tillers बिक्री 2638 से घटकर 2602 यूनिट पर रही है। वहीं अगस्त में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 18% घटकर 734 यूनिट पर आ गई है। Power Tillers बिक्री 1.3% घटकर 2602 यूनिट पर रही है।
10:41 AM
ZEN TECHNOLOGIES। 1 सितंबर 2021 तक ऑर्डर बुक 403 करोड़ रुपये पर रहा है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 14.35 रुपये यानी 14.57 फीसदी की बढ़त के साथ 111.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
10:33 AM
CONSUMER DURABLES पर ब्रोकरेज की राय
CS ने CONSUMER DURABLES पर राय देते हुए कहा है कि FY20-25 तक इलेक्ट्रिकल, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 15% CAGR ग्रोथ संभव है। बाजार में पैठ को देखते हुए Havells और Voltas में सबसे ज्यादा क्षमता है।
CS ने Havells में Outperform रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 1,475 रुपये तय किया है।
CS ने Voltas में Outperform रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 1,150 रुपये तय किया है।
10:28 AM
रियल्टी शेयरों में शानदार रौनक देखने को मिला है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में लगातार पांचवें दिन मजबूती देखने को मिली है। SOBHA, PRESTIGE और OBEROI REALTY 3 से 5 परसेंट तक दौड़े है।
10: 17 AM
RELIANCE का मार्केट कैप साढ़े 15 लाख करोड़ के निकला पार
निफ्टी की तेजी में ICICI, AXIS और HDFC BANK का 50 अंकों से ज्यादा का योगदान है। RIL भी टॉप CONTRIBUTOR में शामिल है। RELIANCE का मार्कैट कैप साढ़े 15 लाख करोड़ के पार निकला है।
10: 11 AM
Rupee opening: कल यानी मंगलवार की मजबूत बढ़त के बाद आज रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 73.04 के स्तर पर खुला है।
बता दें कि डॉलर के मुकाबले कल रुपये में मजबूती बढ़ी थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल दिन के निचले स्तर से 26 पैसे रिकवर हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया कल करीब 3 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ था।
कल यानी मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 73.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
10:02 AM
PIRAMAL ENT पर ब्रोकरेज की राय
CLSA ने PIRAMAL ENT पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसके कवरेज की शुरुआत की गई है। ये कंपनी रियल्टी सेगमेंट में टॉप तीन लेंडर्स में शामिल है। इसके अलावा DHFL अधिग्रहण से लोन बुक और RoE का विस्तार होगा। वहीं फार्मा बिजनेस में FY21-24 के दौरान 18% EBITDA CAGR संभव है।
09:56 AM
बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है । इंट्रा-डे में निफ्टी 17,200 के पार निकला है। AXISBANK, ASIANPAINT, EICHERMOT, INDUSINDBK, और ICICIBANK निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है।
09:45 AM
BHEL पर ब्रोकरेज की राय
GS ने BHEL पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 23 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कमजोर एग्जिक्यूशन, लागत के लिहाज से पिछले कुछ साल निराशाजनक रहे हैं। कंपनी के प्रदर्शन पर कोविड का भी असर पड़ा है। लागत नियंत्रण और कैश कलेक्शन पर फोकस के नतीजे दिख रहे हैं।
09:40 AM
APTECH। कंपनी ऑनलाइन एजुकेशन कारोबार में उतरेगी। ऑनलाइन एजुकेशन कारोबार को बोर्ड मंजूरी मिली है। कंपनी ऑनलाइन एजुकेशन सेक्टर में आएगी। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 7.15 रुपये यानी 2.45 फीसदी की मजबूती के साथ 311.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:30 AM
LPG Gas Cylinder Price: सितंबर महीने की शुरूआत आम आदमी के लिए महंगाई के तड़के के साथ हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है।
बिना सब्सिडी वाले रोसई गैस सिलेंडर के के दाम में आज बुधवार से 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस इजाफे के बाद में अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गए हैं।
15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था। जुलाई में भी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गे थे। वहीं 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
09:23 AM
Bajaj Auto AUGUST AUTO SALES: सालाना आधार पर अगस्त में कुल बिक्री 5 फीसदी बढ़ी है। अगस्त में कुल बिक्री 3.73 लाख यूनिट रही है जबकि अगस्त में 3.66 लाख यूनिट बिक्री का अनुमान था। कंपनी की घरेलू बिक्री 1.85 लाख से घटकर 1.72 लाख यूनिट रही है। वहीं एक्सपोर्ट 18 फीसदी बढ़कर 2 लाख यूनिट रही है। अगस्त में कंपनी के एक्सपोर्ट 1.70 लाख से बढ़कर 2 लाख यूनिट रही है। वहीं कंपनी के 3-व्हीलर बिक्री 35,141 से घटकर 34,960 यूनिट पर आ गई है जबकि मोटरसाइकिल बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 3.38 लाख यूनिट रही है।
09:17 AM
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार खुला है। सेसेंक्स 132.38 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 57,649.42 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि निफ्टी 41.05 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 17,173.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:14 AM
Escorts AUGUST AUTO SALES (YoY): साल -दर-साल आधार पर अगस्त में कुल बिक्री 21.7% घटी है। कंपनी की कुल बिक्री 7,268 से घटकर 5,693 यूनिट रही है। वहीं घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 27% घटकर 4920 यूनिट रही है। वहीं ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 518 से बढ़कर 773 यूनिट रही है। कंपनी का कहना है कि कृषि क्षेत्र से मजबूत मांग दिख रही है। पूछताछ के लिए ग्राहकों की संख्या बढ़ी है।
09:06 AM
AU SMALL FINANCE BANK के CONCALL में कहा गया है कि बैंक ने पिछले 1-2 साल में 50 प्रोफेशनल नियुक्त किए है। आलोक गुप्ता क्रेडिट कार्ड बिजनेस देखेंगे। बैंक ने अपने कोनकॉल में कहा है कि भरोसा दिलाते हैं कि बैंक बेहतर काम करता रहेगा। बिजनेस, एसेट क्वालिटी के लिहाज से जुलाई, अगस्त बेहतर रहा है। बोर्ड मेंबर्स, टीम के साथ मैनेजमेंट के अच्छे संबंध है।
09:02 AM
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 219.43 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 57771.82 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि निफ्टी 49.60 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 17181.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:54 AM
BSE । अगस्त में 36,277 करोड़ वैल्यू के ऑर्डर प्रॉसेस हुए है। जुलाई के 1.32 करोड़ ट्रांजैक्शन के मुकाबले अगस्त में 1.41 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए है।
08:46 AM
HDFC LIFE। 3 सितंबर को अहम बोर्ड बैठक होगी। इस बैठक में प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर विचार होगा।
08:42 AM
SOPPERSSTO। Crossword Bookstores में पूरी हिस्सेदारी 41.6 करोड़ रुपये में बेचेगी।
08:35 AM
AU BANK। आज सुबह 8:30 बजे बैंक की Investor Call होगी। Internal Audit के हेड Sumit Dhir के इस्तीफे पर सफाई दी गई है। Sumit Dhir निजी कारणों से दिल्ली शिफ्ट होना चाहते हैं। बैंक Sumit Dhir को रोकने की कोशिश कर रहा है। टॉप 50 सीनियर मैनेजमेंट में से कोई इस्तीफा नहीं है।
08:30 AM
Vijaya Diagnostics IPO: आज खुला इश्यू
Vijaya Diagnostics का IPO आज यानी 1 सितंबर को खुला है और 3 सितंबर को बंद होगा। बाजार के जानकारों का मानना है कि Vijaya Diagnostics का IPO महंगा है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की भी सलाह दे रहे हैं।
Vijaya Diagnostics के IPO का प्राइस बैंड 522-531 रुपए है। हैदराबाद की यह कंपनी इश्यू से 1895 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।
फिस्कल ईयर 2021 के लिए 8.26 रुपए के एडजस्टेड EPS के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 64.26 P/E पर हो सकती है। इस हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 5414 करोड़ रुपए रह सकता है। इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी डॉक्टर लाल पैथलैब का P/E 80.66 और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का P/E 56.55 है।
08:20 AM
Ami Organics का IPO आज खुला
Ami Organics IPO: स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली Ami Organics का IPO आज यानी 1 सितंबर को खुला है और 3 सितंबर को बंद होगा। इसके इश्यू में निवेश किया जाए या नहीं इसको लेकर एनालिस्ट्स की मिलीजुली राय है।
सूरत की Ami Organics अपने IPO से 570 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इसमें 200 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू हैं और 370 करोड़ रुपए के 6,059,600 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे।
Ami Organics के IPO का प्राइस बैंड 603-610 रुपए है। इसके एक लॉट में 28 शेयर है। इस इश्यू का 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। जबकि 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है। कंपनी फ्रेश इश्यू का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कामकाजी जरूरतों में करेगी।
08:10 AM
आज के ट्रेडिंग टिप्स
Globe Capital
Buy Asian paint tgt 3260 sl 3178
KR Choksey Shares & Securities
Buy ICICI Lomb @1592, stl 1582, tgt 1612
Religare Broking Limited
Buy Axisbank @CMP(786) SL 765 TGT 820
08:00 AM
आज खुलेंगे 2 नए IPO
आज Vijaya Diagnostic का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 522 से 531 रुपए के बीच है । वहीं AMI ORGANICS के IPO की भी आज शुरुआत होगी। PRICE RANGE 603 रुपए से 610 रुपए हैं। Anchor Investors से Vijaya ने 566 करोड़ तो AMI ने 171 करोड़ रुपए जुटाए है।
07:52 AM
आज आएंगे अगस्त ऑटो बिक्री के आंकड़े
आज अगस्त ऑटो बिक्री के आंकड़ेआएंगे। सेमी कन्डक्टर की कमी के चलते ऑटो बिक्री पर असर संभव है लेकिन टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छे एक्सपोर्ट डिमांड से सपोर्ट मिलेगा। Maruti ने कहा सितंबर में सेमी कन्डक्टर की कमी से प्रोडक्शन आधा रह सकता है।
07:45 AM
FNO में शामिल होंगे 8 नए शेयर
अक्टूबर सीरीज से FNO में 8 नए शेयर शामिल होंगे। Dalmia Bharat, JK Cement, Oberoi Realty, Persistent Systems जैसे शेयरों में दांव लगा सकेंगे। FNO में शामिल SCRIPS की संख्या बढ़कर 181 हो जाएगी।
07:35 AM
आज से 100 फीसदी पीक मार्जिन
PEAK MARGIN का अंतिम चरण आज से लागू होगा। INTRADAY ट्रेडिंग के लिए भी 100 फीसदी UP FRONT MARGIN जरूरी होगा। कोई भी ब्रोकर 5 गुना से ज्यादा leverage नहीं दे पाएगा। fno में Intraday सौदों में भी Normal Margin देना होगा। Trading Volume पर असर पड़ने की आशंका है।
07:25 AM
ग्लोबल संकेत मिलेजुले
ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI करीब एक परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES में 40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे ।
07:15 AM
Q1FY22 GDP ग्रोथ 20.1 फीसदी पर रही
मौजूदा FINANCIAL YEAR की पहली तिमाही में GDP की फर्राटा रफ्तार देखने को मिली है। ग्रोथ 20.1 फीसदी पर रही है। Agri, manufacturing और constructor सेक्टर में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। chief economic advisor बोले- अगले कारोबारी साल में pre-covid लेवल पर GDP होगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।