03:40PM
दो दिन की तेजी के बाद बाजार आज फिर लाल निशान में चला गया। कारोबार के अंत में Sensex आज 206.93 अंक यानी 0.34 फीसदी फिसलकर 61,143.33 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, Nifty 57.45 अंक यानी 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 18210.95 के स्तर पर बंद हुआ है।
03:30PM
ARVIND Q2: मुनाफा 70 Lk से बढ़कर 69.6 Cr और आय 1305 Cr से बढ़कर 2115 करोड़ रुपए पर रहा है। EBITDA 122 Cr से बढ़कर 212 करोड़ रुपए और EBITDA मार्जिन 9.3 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी रहा है।
03:20PM
IIFL FINANCE Q2:दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के 213 करोड़ से बढ़कर 291 करोड़ रुपए पर रहा है। आय 1466 Cr से बढ़कर 1668 Cr रही है। ब्याज आमदनी 786 Cr से बढ़कर 916 Cr रही है।
03:10PM
TTK प्रेस्टिज (TTK Prestige)ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजों को ऐलान करते हुए यह भी बताया कि उसके बोर्ड ने कंपनी के इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन (स्टॉक स्पिल्ट) को मंजूरी दे दी है। स्टॉक स्पिल्ट (stock split) की खबर के बाद बुधवार को इंट्राडे के दौरान TTK Prestige के शेयरों में 12 पर्सेंट से अधिक की उछाल देखी गई और कंपनी के शेयर एनएसई पर 13.13 पर्सेंट की उछाल के साथ 10,915.00 रुपये पर पहुंच गए।
02:50PM
नेशनल हाइवेज अथॉरिटी (NHAI) का पहला इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट ट्रस्ट (InvIT) इश्यू 29 अक्टूबर को लॉन्च होगा। केंद्र सरकार की रोड प्रोजेक्ट्स को मॉनेटाइज करने की लंबी अवधि की योजना के तहत इससे 8,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का टारगेट है। यह इश्यू 2 नवंबर को बंद होगा।
02:35PM
DATAMATICS Q2:कंसो मुनाफा 15 Cr से बढ़कर 35 Cr पर और कंसो आय 285 Cr से बढ़कर 299 Cr पर रही है। कंसो EBITDA 32 Cr से बढ़कर 49 करोड़ रुपए पर रही है। EBITDA मार्जिन 11.56% से बढ़कर 16.75% पर रही है।
02:20PM
IOB Q2:दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले साल के 148 करोड़ रुपए से बढ़कर 376 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, ब्याज आमदनी 4363 करोड़ से घटकर 4254 करोड़ रुपए पर रही है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ग्रॉस NPA 11.48 फीसदी से घटकर 10.66 फीसदी पर रही है। वहीं, नेट NPA 3.15 फीसदी से घटकर 2.77 फीसदी पर रही है।
02:10PM
MARUTI SUZUKI Q2:देश की दिग्गज ऑटो मेकर मारुति सुजुकी ने 30 सितंबर 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 475.3 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी के मुनाफे के 767 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। बता दें कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1372 करोड़ रुपए पर रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं।
दूसरी तिमाही में कंपनी की आय आय 20539 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि कंपनी के आय के 19,335 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। गौरतलब है कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 18445 करोड़ रुपए पर रही थी।
01:50PM
बड़े सरकारी बैंकों में शामिल केनरा बैंक का सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर लगभग 1,333 करोड़ रुपये रहा। बैंक को बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग कम होने से मदद मिली है। इसके साथ ही केनरा बैंक की नॉन-इंटरेस्ट इनकम और DHFL के रिजॉल्यूशन से रिकवरी बढ़ी है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में केनरा बैंक का प्रॉफिट लगभग 444 करोड़ रुपये का था। स्टॉक मार्केट के माहिर इनवेस्टर कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक में 1.60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जून तिमाही में झुनझुनवाला का इस स्टॉक में इनवेस्टमेंट नहीं था।
01:30PM
TTK Prestige Q2: दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 65.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 103.5 करोड़ रुपए रही है। वहीं, आय 637 करोड़ रुपए से बढ़कर 859 करोड़ रुपए पर रही है। EBITDA 102 करोड़ से बढ़कर 143 करोड़ रही है। वहीं, EBITDA मार्जिन 16% से बढ़कर 16.6% पर रही है। कंपनी के बोर्ड ने बोर्ड ने STOCK SPLIT को मंजूरी दी है जिसके तहत 1 शेयर को 10 में विभाजित किया जाएगा।
01:15PM
US FDA से DISHMAN की स्विट्जरलैंड यूनिट को क्लीन चिट मिल गई है। Aug 17 से Sep 15 के बीच जांच हुई थी।
01:10PM
LAKSHMI MACHINE Q2:LAKSHMI MACHINE Q2कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 7 करोड़ से बढ़कर 43.5 करोड़ रुपए पर रहा है। कंसो आय 396 करोड़ से बढ़कर 803 करोड़ पर रही है। EBITDA पिछले साल के दूसरी तिमाही के 13.9 करोड़ से बढ़कर 66 करोड़ रुपए पर रहा है।
01:05PM
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी सलाहकार समूह ने भारत की स्वदेसी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को फिलहाल अप्रूवल नहीं दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए अंतिम लाभ-जोखिम मूल्यांकन करने के वास्ते भारत बायोटेक से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगा।
01:00PM
रिलायंस समूह (Reliance Group) की फर्म रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर (Reliance New Energy Solar) ने स्टर्लिंग और विल्सन सोलर (Sterling and Wilson Solar) के 1,840 करोड़ रुपए से ज्यादा के 4.91 करोड़ शेयर हासिल करने के लिए प्रति शेयर 375 रुपए का ऑफर दिया है।
12:53PM
ASAHI INDIA Q2:दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 37 करोड़ रुपए से बढ़कर 81 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, आय 639 करोड़ रुपए से बढ़कर 796.5 करोड़ रुपए पर रही है। EBITDA 148 करोड़ से बढ़कर 186.6 करोड़ पर और EBITDA मार्जिन 23.2 फीसदी से बढ़कर 23.5 फीसदी पर रहा है।
12:50PM
बलदेव प्रकाश को 3 साल के लिए J&K BANK का MD और CEO नियुक्त किया गया है।
12:48PM
NCLT ने Yes Bank-Dish TV केस पर सुनवाई 23 नवंबर तक टाल दी है। Dish TV 15 नवंबर तक जवाब दाखिल करेगी। NCLT ने YES BANK की याचिका को मंजूरी देते हुए DISH TV के EGM को रोकने की याचिका मंजूर कर ली है। NCLT ने DISH TV को नोटिस भेजते हुए कहा है कि DISH TV के EGM को HOLD पर रखा जाए।
12:30PM
UNITED BREWERIES ने आज आए अपने बयान में कहा कि भारत में BEER वॉल्यूम करीब 50% बढ़ा है।
12:27PM
NCLT ने Yes Bank-Dish TV केस पर सुनवाई 23 नवंबर तक टाल दी है। Dish TV 15 नवंबर तक जवाब दाखिल करेगी।
12:25PM
दिवाली से पहले चांदी की दिवाली
दिवाली से पहले की चांदी की दिवाली नजर आ रही है। मांग में तेजी से चांदी की चमक बढ़ी है। MCX पर इसका भाव 65000 रुपए के पार निकल गया है। COMEX पर इसका भाव 24000 रुपए के ऊपर है। 19 अक्टूबर से इसका भाव लगातार 65000 रुपए के ऊपर बना हुआ है। भारी मांग के चलते चांदी का इंपोर्ट बढ़ता नजर आ रहा है।
12:16PM
कैसी रह सकती है चांदी की चाल
चांदी की आगे की चाल पर बात करें तो IIFL का कहना है कि अगली दिवाली तक चांदी में 70000 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, Anand Rathi का कहना है कि अगली दिवाली तक निफ्टी में 75000 रुपए का स्तर नजर आ सकता है। LKP Securities की राय है कि अगले संवत में चांदी में 100,000 रुपए का लेवल भी देखने को मिल सकता है। वहीं, Swastika Investmart का मानना है कि अगली दिवाली तक चांदी 90000 रुपए का स्तर दिखा सकता है। जबकि Nirmal Bang Commodities का कहना कि अगली दिवाली तक चांदी में 28-29 डॉलर प्रति औंस का स्तर देखने के मिल सकता है।
12:05PM
BROKERAGES ON ASIAN PAINTS
NOMURA की ASIAN PAINTS पर राय
NOMURA ने ASIAN PAINTS पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की राय दी है और शेयर का लक्ष्य 3550 रुपये तय किया है।
MACQUARIE की ASIAN PAINTS पर राय
MACQUARIE ने ASIAN PAINTS पर OUTPERFORM रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3900 रुपये तय किया है।
BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE
MS ने BAJAJ FINANCE पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 9060 रुपये तय किया है।
12:00PM
DIGVIJAY CEMENT Q2:दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के इसी अवधि के 2.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 13.4 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, आय 97 करोड़ रुपए से बढ़कर 154 करोड़ रुपए पर रही है।
11:40AM
पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को बड़ा झटका दिया है । कोर्ट ने जांच के लिए सरकार के एक्सपर्ट पैनल बनाने की अर्जी को खारिज कर दिया है। अब सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में 3 सदस्य कमेटी मामले की जांच करेगी। आरवी रविंद्रन , पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज, आलोक जोशी आईपीएस, संदीप ओबेराय कमिटी के सदस्य होंगे। इसके अलावा तीन तकनीकी सदस्य होंगे। सरकार की एक्सपर्ट पैनल बनाने की मांग खारिज कर दी गी है। कमेटी 7 मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट कोर्ट को देगी। मामले की सुनवाई अब 8 हफ्तों के बाद होगी। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा है कि निजता का अधिकार और बोलने की अधिकआर के आजादी के हनन की जांच जरूरी है। भारत के हर एक नागरिक को निजता का अधिकार है।
11:25AM
CYIENT ने ग्लोबल मैनेजमेंट कन्सल्टिंग बिजनेस में कदम रखते हुए Cyient Consulting लॉन्च किया है। उधर एक दूसरी कंपनी RAMKRISHNA FORGINGS को 15 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।
11:20AM
PEGASUS CASE:पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में कमिटी का गठन होना चाहिए। ये कमिटी SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बननी चाहिए। एक्सपर्ट कमिटी के लिए मेंबर शॉर्टलिस्ट करें।
11:15AM
BROKERAGES ON AMBUJA CEMENTS
JEFFERIES की AMBUJA CEMENTS पर राय
JEFFERIES ने AMBUJA CEMENTS पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 470 रुपये से घटाकर 450 रुपये तय किया है।
CLSA की AMBUJA CEMENTS पर राय
CLSA ने AMBUJA CEMENTS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 435 रुपये तय किया है।
CREDIT SUISSE की AMBUJA CEMENTS पर राय
CREDIT SUISSE ने AMBUJA CEMENTS पर रेटिंग को अपग्रेड करके आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 450 रुपये तय किया है।
NOMURA की AMBUJA CEMENTS पर राय
NOMURA ने AMBUJA CEMENTS पर Reduce रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 360 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के स्टैंडअलोन बिजनेस के लिए वैल्यूएशन महंगा है। हालांकि इस सेक्टर में हमारी टॉप पिक अल्ट्राटेक सीमेंट है।
JP MORGAN की AMBUJA CEMENTS पर राय
JP MORGAN ने AMBUJA CEMENTS पर Neutral रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 360 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे आम अनुमान से कमजोर रहे और इसमें EBITDA & Profit दोनों अनुमान से कम रहे। इस समय वर्तमान स्तर पर ACC में बेहतर रिस्क रिवार्ड दिखता है।
11:00AM
Coronavirus Cases Today: त्योहारी सीजन और मौसम में बदलाव के कारण देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमितों के कुल 13,451 नए मामले सामने आए हैं जबकि मंगलवार को यह संख्या 12,428 थी।
10:45AM
SMC GLOBAL SECURITIES के क्षितिज गांधी की निवेश सलाह
AU Small Finance Bank: Buy | LTP: Rs 1,260.95 |इस स्टॉक में 1,140 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1,450 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
TCI Express: Buy | LTP: Rs 1,835.75 |इस स्टॉक में 1,650 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2,100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 14.4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Minda Corporation: Buy | LTP: Rs 139.15 | इस स्टॉक में 122 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 158 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 13.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
10:30AM
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 74.96 के मुकाबले 74.98 के स्तर पर खुला है।
10:25AM
BROKERAGES ON KOTAK Mahindra BANK
JEFFERIES की KOTAK Mahindra BANK पर राय
JEFFERIES ने KOTAK BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 2560 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY22-24 के लिए इसका अनुमान 4-5% तक बढ़ाया है। सालाना आधार पर 15% की लोन ग्रोथ पॉजिटिव साबित होगा। ग्रोथ को और बढ़ाने के बारे में मैनेजमेंट का कॉन्फिडेंस पॉजिटिव है। बैंक की Subsidiaries के परफॉर्मेंस में सुधार नजर आया है।
MORGAN STANLEY की KOTAK Mahindra BANK की राय
MORGAN STANLEY ने KOTAK BANK पर Equal-weight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2250 रुपये तय किया है। इस बार एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ दोनों पॉजिटिव रहे। वहीं Lower Margin & High Costs पर बैंक के नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे। बैंक को F22- F24 के दौरान 25% PPoP Growth नजर आने की उम्मीद है।
GOLDMAN SACHS की KOTAK Mahindra BANK पर राय
GOLDMAN SACHS ने KOTAK BANK पर Neutral रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,935 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि लंबे समय के बाद लोन ग्रोथ रिवाइव हुआ है। Sustainability और आगे मार्केट शेयर में बढ़ोत्तरी नहीं होना इसकी रिरेटिंग के लिए मुख्य फैक्टर हो सकता है।
10:10AM
BROKERAGES ON AXIS BANK
CLSA की AXIS BANK पर राय
CLSA ने AXIS BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1080 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत परंतु PPoP कमजोर रही। इन्होंने इसका PPoP Estimates 2-4% घटाया लेकिन मुनाफे का अनुमान बरकरार रखा है। बैंक ने लोन और PPoP Growth के मामले में अपने समकक्ष बैंकों को पीछे छोड़ा है।
MORGAN STANLEY की AXIS BANK पर राय
MORGAN STANLEY ने AXIS BANK पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1000 रुपये तय किया है। बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत रही और स्लीपेज/क्रेडिट कॉस्ट कम रही। हालांकि Lower PPoP के कारण मुनाफा अनुमान के कम रहा। इन्होंने नजदीकी अवधि के लिए इसके PPoP को घटाया है। लेकिन अगले 2-3 साल में इसमें सुधार नजर आ सकता है।
JEFFERIES की AXIS BANK पर राय
JEFFERIES ने AXIS BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 910 रुपये से बढ़कर 1020 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Lower Credit Cost की वजह से दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। Slippage में मॉडरेशन और Low Restructuring बैंक के लिए पॉजिटिव है। फसल लोन के कारण लोन ग्रोथ में सुस्ती नजर आई। बैंक की Net Interest Margin में गिरावट रही जबकि NII Growth 8 प्रतिशत तक ही सीमित रही। बैंक की NIM उनके समकक्ष बैंकों से कमजोर रही और इस गैप को भरने में समय लग सकता है।
09:56AM
BERGER PAINTS ने पेंट के दाम 8-9 फीसदी तक बढ़ाए हैं। पेंट के बढ़े दाम 12 नवंबर से लागू होंगे।
09:40AM
MGL Q2
दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 34.9% फीसदी की तेजी के साथ 830 करोड़ रुपए पर रहा है जो कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 616 करोड़ रुपए पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 204.3 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 203.1 करोड़ रुपए पर रहा था।
09:25AM
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज मजबूत शुरुआत की है। शुरूआती कारोबार में Titan और Asian Paints फोकस में दिख रहे है। फिलहाल सेंसेक्स 174.95 अंक यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 61,525.21 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 49.15 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,318 के आसपास दिख रहा है।
09:09AM
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार प्री-ओपनिंग में तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 143.58 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के 61,493.84 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 27 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18295 के आसपास दिख रहा है।
09:06AM
Nifty के लिए रणनीत
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस जोन 18316-18356 पर नजर आ रहा है। उसके बाद बड़ा रजिस्टेंस जोन 18388-18421 पर है। इसका पहला बेस जोन 18164-18124 और उसके बाद बड़ा बेस जोन 18062-18018 पर दिख रहा है। कल सीएनबीसी-आवाज के दिए 18288-310 के दोनों लक्ष्य हासिल हो गए 18200/300 कॉल में अच्छी तेजी बनी। FIIs आंकड़े कमजोर हैं लेकिन F&O आंकड़ों के तहत एक्सपायरी तक तेजी भी संभव है। लॉन्ग रहें, 18164-124 तक की हर गिरावट को खरीदें, ऊपर 18421 का स्तर संभव है। 18200 पुट राइटर अब भरोसा दिखा रहे हैं, कॉल राइटर्स कल निकले हैं। आज Oversold शेयरों में लॉन्ग ट्रेड खोजें।
09:02AM
Nifty Bank के लिए रणनीत
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस जोन 41459-41640 पर है। इसका बड़ा रजिस्टेंस जोन 41790-41910 पर है। वहीं, बेस जोन 40965-40824 पर और बड़ा बेस जोन 40612-40671 पर दिख रहा है। तेजी के बाद अब कंसोलिडेशन जरूरी है। 41500-42000 पर भारी कॉल राइटिंग दिखी है। 40500-41000 पर पुट राइटर्स हावी हैं। Axis Bank के नतीजों के असर पर नई तेजी निर्भर करेगी। दूसरे रजिस्टेंस जोन के पास खुले तो लॉन्ग करने से पहले रिस्क-रिवॉर्ड देखें।
09:00AM
DR LAL PATH LABS दूसरी तिमाही नतीजे
दूसरी तिमाही में DR LAL PATH LABS का मुनाफा 11.4% फीसदी बढ़कर 95 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 85.3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 15.4 फीसदी की बढ़त के साथ 498.4 करोड़ रुपए पर रही है जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 431.9 करोड़ रुपए पर रही थी। कंपनी ने SUBURBAN DIAGNOSTICS को खरीदने का एलान किया है। पूरी डील कैश में होगी। ये सौदा 925 करोड़ रुपए में होगा।
08:50AM
IRB INFRA Q2 (YoY)
IRB INFRA प्रेफरेंशियल इश्यू जारी करके 5346 करोड़ रुपए जुटाएगी। Cintra INR Investments कंपनी में 3180 करोड़ रुपए निवेश करेगी। Cintra INR Investments 211.8 रुपए के भाव पर 24.9 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। Cintra कंपनी के बोर्ड पर में 2 नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त कर सकेगा। Bricklayers Investments (GIC) भी कंपनी में 2166 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। Bricklayers Investments को 211.8 के भाव पर शेयर जारी होंगे। कंपनी मुंबई की13 हजार sqmt जमीन प्रोमोटर Virendra Mhaiskar को बेचेगी। 415-420 करोड़ में ये डील होने की उम्मीद है। 2 साल में ये ट्रांजैक्शन पूरा होगा।
08:45AM
FII और DII आंकड़े
25 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2368.66 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1385.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
08:30AM
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
27 अक्टूबर को NSE पर 6 स्टॉक F&O बैन में है। इनमें Canara Bank, Indiabulls Housing Finance, Indian Energy Exchange, NMDC, SAIL और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
08:13AM
TORRENT PHARMA दूसरी तिमाही के नतीजे
30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.9 फीसदी बढ़कर 316 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि इसके 326.4 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 310 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का मुनाफा 5.9 फीसदी बढ़कर 2,137 करोड़ रुपए पर रहा है जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 2,017 करोड़ रुपए पर रहा था। कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं।
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत
GLOBALबाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में सुस्ती है। SGX निफ्टी और Dow Futures फ्लैट कारोबार करते दिख रहे हैं। S&P 500 कल हल्की बढ़त के बीच नए शिखर पर बंद हुआ था।
अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो कल Dow रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। S&P 500 और Nasdaq ने भी इंट्राडे में नया शिखर छुआ
था। अमेरिका में कंपनियों के नतीजे अनुमान से अच्छे आ रहे हैं। 3M, UPS, GE के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। Alphabe के भी अनुमान से अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। Twitter के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं।
उधर चीन ने Evergrande को कर्ज भुगतान का आदेश दिया है। अमेरिका ने चीन की टेलीकॉम कंपनियों पर रोक लगाई है। अब चीनी टेलीकॉम कंपनियां US में काम नहीं कर पाएंगी। इस बीच अमेरिका में सुपररिच पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी है। कल के कारोबार में Dow 16 अंकों की तेजी के साथ 35757 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, S&P 500 इंडेक्स 8 अंक बढ़कर 4575 पर लबंद हुआ था। जबकि Nasdaq 9 अंक बढ़कर 15236 पर बंद हुआ था। उधर Brent crude 86 डॉलर के आसपास दिख रहा है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 32 अंक नीचे दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 28,924.80 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार मामूली बढ़त के साथ 17,035.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,795.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.57 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट पूरी तरह से सपाट दिख रहा है।
53% बढ़ा BAJAJ FINANCE का मुनाफा
दूसरी तिमाही में BAJAJ FINANCE के नतीजे अनुमान के आसपास रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 53% बढ़कर 1481 करोड़ रुपए रहा है। ब्याज से कमाई में 4% का इजाफा हुआ है। असेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा है।
AXIS BANK का मुनाफा 86% बढ़ा
दूसरी तिमाही में Axis Bank का मुनाफा 86% बढ़ा है। ब्याज से कमाई 8% बढ़ी है लेकिन ये अनुमान से कम रही है। NPA में भी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन NIM 12 तिमाहियों के निचले स्तर पर रही है। Axis Bank का ADR 1.5% नीचे गिरा है।
Q2 में CIPLA के अच्छे नतीजे
दूसरी तिमाही में CIPLA ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 8% तो REVENUE में 10% का उछाल आया है। मार्जिन पर हल्का दबाव रहा है। वहीं दूसरी ओर Torrent Pharma का PROFIT 2% बढ़ा है।
L&T का मुनाफा 36% बढ़ सकता है, 15% बढ़ सकता है ITC का मुनाफा
आज L&T के नतीजे आएंगे। दूसरी तिमाही में REVENUE 16% तो मुनाफे में 36% की उछाल संभव है। वहीं ITC का PROFIT 15% से ज्यादा बढ़ सकता है। जबकि MARGIN STABLE रह सकते हैं।
44% घट सकता है MARUTI का मुनाफा, BAJAJ AUTO के भी आज आएंगे नतीजे
आज MARUTI SUZUKI के नतीजे भी आएंगे। कंपनी के REVENUE में 3% की बढ़त संभव है। लेकिन मुनाफे में 44% की कमी मुमकिन है। वहीं BAJAJ AUTO की आय और PROFIT दोनों में बढ़त की उम्मीद है। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिख सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।