Credit Cards

Market Next Week: अगला हफ्ता बाजार के लिए रह सकता है भारी, निफ्टी दिखा सकता है 22,600 का लेवल

अमित सेठ ने कहा कि आनेवाला अगला हफ्ता (3-4 दिन) बाजार के लिए और भारी रह सकता है। अगर आपका ट्रेडिंग नजरिया ल़ॉन्ग की तरफ है तो सतर्क रहकर चलें, ओवरनाइट पोजिशन ना लें

अपडेटेड Apr 05, 2025 पर 7:46 AM
Story continues below Advertisement
अमित सेठ ने आगे कहा कि निफ्टी जब तक 23,300 का लेवल ना पार करें तब तक यहां निफ्टी पर बियरिश नजरिया बना रहेगा।

Market Next Week: ट्रंप के टैरिफ बम ने भारतीय बाजार का मूड बिगाड़ा। 04 अप्रैल सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 346 प्वाइंट गिरा तो सेंसेक्स 931 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली रही। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। मेटल, फार्मा, तेल-गैस इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। IT, रियल्टी, PSE शेयरों में भी बिकवाली रही। ऐसे में अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसी रह सकती है इसपर बात करते हुए Trader & Market Expert के अमित सेठ ने कहा कि बाजार में घबराहट और कंफ्यूजन का माहौल बना हुआ है। बाजार की ओवरऑल स्थिति को देखें तो 1-2 हफ्ते पहले भारतीय बाजार अच्छी तेजी के साथ कामकाज कर रहा था और निफ्टी ने लगभग 23400 के लेवल भी दिखाए थे। लेकिन पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो निफ्टी में काफी दबाव देखने को मिल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार में कंफ्यूजन का माहौल इसलिए भी बना हुआ है कि हर सुबह टैरिफ से संबंधित किसी ना किसी तरह की खबरें सामने निकलकर आती है। ट्रंप ने अलग -अलग देशों पर टैरिफ वार किया है। उससे मेटल, आईटी,ऑयल एंड गैस जैसे शेयरों में 5-9 फीसदी की गिरावट आई। जो चार्ट्स को काफी नुकसान पहुंचाते है और यह गिरावट बाजार में पैनिक का माहौल बना हुआ है यह भी दर्शाता है। क्योंकि किसी भी नहीं पता कि ये गिरावट फंडामेटली कहां जाकर इपेक्ट करेंगी। ऐसे में अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स है तो आपको बाजार में थोड़ा सतर्क होकर निवेश करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि आनेवाला अगला हफ्ता (3-4 दिन) बाजार के लिए और भारी रह सकता है। अगर आपका ट्रेडिंग नजरिया ल़ॉन्ग की तरफ है तो सतर्क रहकर चलें, ओवरनाइट पोजिशन ना लें।


अमित सेठ ने आगे कहा कि निफ्टी जब तक 23,300 का लेवल ना पार करें तब तक यहां निफ्टी पर बियरिश नजरिया बना रहेगा। 22,600 का स्तर निफ्टी में संभव है। हालांकि बैंक निफ्टी भले ही आउटपरफॉर्म कर रहा है लेकिन जब सारे बाजार में गिरावट का दबाव देखने को मिल रहा है तो बैंक निफ्टी अकेला कितने समय अपनी तेजी को होल्ड कर पाएगा यह कहना भी मुश्किल है। ऐसे में बाजार में थोड़ा सतर्क रहकर वेट एंड वॉच का मोड़ में रहें।

अगले हफ्ते किस स्टॉक पर रखें नजर

अमित सेठ ने कहा टाटा स्टील पर नजर रखने की सलाह होगी। टाटा स्टील का स्ट्रक्चर काफी कमजोर हुआ है। डिलीवरी बेस इस स्टॉक में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। हालांकि इसका वॉल्यूम काफी हाई है। ऐसे में अमित सेठ का मानना है कि टाटा स्टील के शेयर में मौजूदा स्तर से थोड़ा भी बाउंसबैक आता है 141-142 रुपये के आसपास तो इसमें शॉर्ट पोजिशन बनानी चाहिए। आगे स्टॉक में 128 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते है। लिहाजा 146 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इस स्टॉक में उछाल पर बिकवाली की रणनीति बनाए।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।