Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, अगले हफ्ते निफ्टी 24200 तक जाने के लिए तैयार

Market today : सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। टेलीकॉम,पीएसयू बैंक,तेल एवं गैस,फार्मा,ऑटो,एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1-2 प्रतिशत तक चढ़े हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी पर भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इटरनल आज के टॉप गेनर रहे

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
तकनीकी रूप से देखें को निफ्टी का 23,800-23,850 के पिछले रेजिस्टेंस जोन को पार करना मजबूती का संकेत है। रुचित जैन का मानना ​​है कि यह रैली 24,200 तक बढ़ सकती है

Stock Market : 17 अप्रैल को सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,850 के पार पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 प्रतिशत बढ़कर 78,553.20 पर और निफ्टी 414.45 अंक या 1.77 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ। आज लगभग 2340 शेयरों में तेजी आई,1468 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। टेलीकॉम,पीएसयू बैंक,तेल एवं गैस,फार्मा,ऑटो,एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1-2 प्रतिशत तक चढ़े हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी पर भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इटरनल आज के टॉप गेनर रहे। जबकि विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील आज के टॉप लूजर रहे।

साप्ताहिक आधार पर देखें तो बाजार में 2 साल से अधिक समय की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स, निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई है। निफ्टी बैंक में तो 6 फीसी से अधिक की बढ़त देखने को मिली है। दिग्गज शेयरों की अगुआई में निफ्टी बैंक में करीब 2 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त नजर आई है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त रही है। रियल्टी और फाइनेंशियल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त हुई है।


शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज की क्रांति बाथिनी ने कहा कि खपत आधारित अर्थव्यवस्था होने के कारण भारत मौजूदा टैरिफ फसाद से सबसे कम प्रभावित होने वाला देश है। अमेरिका, भारत को ब्रिटेन, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ-साथ अपने प्रमुख सहयोगियों में से एक मानता है और इन देशों के साथ व्यापार समझौतों को प्राथमिकता मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा कोई समझौता होता है तो भारत को अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर से फायदा हो सकता है।

Trump tarrif on pharma sector : फार्मा सेक्टर को ट्रंप की घुट्टी कितनी कड़वी, कितनी मीठी!

मोतीलाल ओसवाल के रुचित जैन का कहना है कि यह तेजी महज शॉर्ट टर्म पुलबाक से कहीं ज्यादा प्रतीत होती है, क्योंकि इसमें काफी व्यापक भागीदारी देखने को मिल रही है। इस रैली में दिग्गज लार्ज के साथ ही बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स अब अपने ऑलटाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है,ये मजबूत सेक्टोरल सपोर्ट का संकेत है।

रुचित ने आगे कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक जो पहले बड़े पैमाने पर नेट सेलर थे, अब फिर से भारतीय बाजारों की तरफ वापसी कर रहे हैं। हालांकि इंडेक्स फ्यूचर्स में उनकी पोजीशन अभी भी शॉर्ट की ओर ज्यादा है। लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो वर्तमान में लगभग 28 फीसदी है। उम्मीद है कि एफआईआई अपनी शॉर्ट पोजीशन को कवर करना शुरू कर सकते हैं। इससे बाजार में आगे और तेजी आ सकती है।

तकनीकी रूप से देखें को निफ्टी का 23,800-23,850 के पिछले रेजिस्टेंस जोन को पार करना मजबूती का संकेत है। रुचित जैन का मानना ​​है कि यह रैली 24,200 तक बढ़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार ने हायर हाईज और हायर लोज फॉर्मेशन शुरू कर दिया है। यह एक टिकाऊ तेजी का इंडीकेटर है। इस समय यह खासतौर से महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल अक्टूबर के बाद से पहली बार ऐसा फॉर्मेशन देखने को नहीं मिला है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।