बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अक्टूबर का महीना एक दर्दनाक याद बना। मुहूर्त के साथ नवंबर की अच्छी शुरुआत हुई है। अक्टूबर का आखिरी हफ्ता मिडकैप के लिए अच्छा रहा। पिछले हफ्ते मिडकैप, स्मॉलकैप में 2-5% की रैली हुई है। निफ्टी के लिए अब 2 सबसे अहम स्तर पर है। अक्टूबर के 24,074 के निचले स्तर और 24,661 का 20 DEMA पर है। जबतक 20 DEMA पार नहीं होता, हर रैली में बिकवाली का रिस्क है।