Credit Cards

Market outlook : 25000 के पार बंद हुआ निफ्टी, जानिए 27 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Share market news : निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी रहे। पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्सों में तेजी रही। आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

अपडेटेड Aug 26, 2024 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
Market today : एक मज़बूत बुलिश कैंडल के साथ निफ्टी ने अपने बियरिश गैप ज़ोन को भर दिया है। ये बाजार में बुल्स की मज़बूत मौजूदगी का संकेत है

Stock market : 26 अगस्त को निफ्टी के 25,000 का स्तर पार करने के साथ ही भारतीय इक्विटी इक्विटी इंडेक्स मजबूत नोट पर बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 611.90 अंक या 0.75 फीसदी बढ़कर 81,698.11 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 187.40 अंक या 0.75 फीसदी बढ़कर 25,010.60 पर बंद हुआ। आज लगभग 2075 शेयरों में तेजी आई, 1791 शेयरों में गिरावट आई और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी शामिल रहे। पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्सों में तेजी रही। आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त रही।

27 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज पूरे दिन मजबूत बना रहा। डेली चार्ट पर, लगातार दो मामूली रेड कैंडल के बाद एक स्पष्ट ग्रीन कैंडल बनी है जो बाजार के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि, निफ्टी के लिए 25,080 पर रजिस्टेंस स्पष्ट है। निफ्टी को 25,300 की ओर बढ़ने के लिए इस रजिस्टेंस को पार करना होगा। दूसरी ओर, 25080 से ऊपर जाने में विफलता बाजार में बिकवाली का दबाव बना सकती है जिससे निफ्टी 24,800 की ओर वापसी कर सकता है।

Stock market : निफ्टी 25000 के पार, जानें FPIs और MF की किन शेयरों पर लगा रहे दांव

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी ने अपनी बढ़त बनाए रखी और 187.45 अंकों की बढ़त के साथ 25,010.60 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों में मेटल (+2.16%) टॉप गेनर रहा, उसके बाद रियल्टी (+1.76%) और आईटी (+1.39%) रहे। जबकि पीएसयू बैंक (0.50% की गिरावट) सबसे बड़ा लूजर रहा। मिड और स्मॉलकैप भी सीमित दायरे में रहे और फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन करते दिखे।

एक मज़बूत बुलिश कैंडल के साथ निफ्टी ने अपने बियरिश गैप ज़ोन को भर दिया है। ये बाजार में बुल्स की मज़बूत मौजूदगी का संकेत है। निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस 25,078 के पिछले हाई पर है। जबकि किसी गिरावट में इसके लिए 24,870 पर सपोर्ट की उम्मीद है। 25,078 से ऊपर की एक मज़बूत क्लोजिंग को वी-आकार के पैटर्न से ब्रेकआउट माना जाएगा और इस स्थिति में निफ्टी का अनुमानित लक्ष्य 26,270 आता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।