Stock market : बेंचमार्क इंडेक्सों ने 8 अप्रैल को जोरदार वापसी की जिससे तीन दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया। निफ्टी आज 22500 के ऊपर बंद हुआ। आज एशियाई और यूरोप के बाजारों में भी तेजी रही। भारत में सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,089.18 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 74,227.08 पर और निफ्टी 374.25 अंक या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 22,535.85 पर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी ने भी तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 1.2-2.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.8 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
जियोजित इन्वेस्टमेंट के वी के विजयकुमार का कहना है कि भारत के मैक्रोज़ स्थिर हैं। देश की इकोनॉमी वित्त वर्ष 2026 में लगभग 6 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। वैल्यूएशन भी खासकर लार्ज कैप में अच्छी स्थिति में है। ऐसे में लंबी अवधि के निवेशकों के लिए हाइ क्वालिटी के लार्ज कैप शेयरों में निवेशक के मौके है। दिग्गज फाइनेंशियल शेयर अच्छे लग रहे हैं। ट्रम्प द्वारा फार्मास्यूटिकल्स पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने की संभावना नहीं है, इसलिए अच्छे भाव पर मिल रहे फार्मा स्टॉक निवेश के लिए अच्छे लग रहे हैं।
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा हालिया बिकवाली के पीछे मुख्य वजह पूर्ण ग्लोबल ट्रेड वॉर का डर और विश्व अर्थव्यवस्था के मंदी की ओर जाने की आशंका रही। चीन, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी टैरिफ लगाने की बात कही है और टैरिफ बढ़ोतरी के अगले चरण से पहले कोई समझौता हो पाएगा या नहीं,इस बारे में अनिश्चितता से घबराहट पैदा हो रही है।
मिड और स्मॉल कैप 100 इंडेक्सों में भी आज 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ पॉजिटिव रुझान देखने को मिला। लेकिन इस उछाल के बावजूद,टैरिफ से संबंधित तनावों के चलते लगातार बनी अनिश्चितता का हवाला देते हुए कई बाजार जानकारों ने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में सतर्क रुख बनाए रखने की सलाह दी है। मॉर्गन स्टेनली के चीफ एशिया इकोनॉमिस्ट चेतन अह्या ने कहा कि भारत के टैरिफ वॉर के चलते पैदा होने वाली ग्लोबल मंदी से अछूता रहने की संभावना नहीं है। सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को चल रहे टैरिफ तनावों के परिणामस्वरूप जीडीपी ग्रोथ में 40 से 50 बेसिस प्वाइंट की गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।
तकनीकी नजरिए से देखें तो बजार की मौजूदा स्थिति काफी परेशान करने वाली है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में सिर्फ़ एक दिन में 65 फीसदी से ज़्यादा उछल गया है। वोलैटिलिटी में ये तेज उछाल निवेशकों के बीच अनिश्चितता को दर्शाता है। एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,000-21,800 स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। इस सपोर्ट के भी टूटने पर निफ्टी 21750-21400 की ओर गिर सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।